विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो करें GRE की तैयारी, जानिए परीक्षा की पूरी जानकारी
आजकल विदेशों में पढ़ाई करने का चलन बढ़ गया है। भारत से हर साल हजारों छात्र विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और वहां की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना होगा। विदेशों में अध्ययन के लिए सबसे लोकप्रिय परीक्षा ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) है। आइए जानते हैं इस परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां।
क्या है GRE?
GRE कनाडा या अमेरिका के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा एंट्रेंस टेस्ट माना जाता है और इस परीक्षा के अंक दुनिया की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में मान्य होते हैं। भारत से विदेशों में पढ़ने के लिए जाने वाले छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। इस परीक्षा का आयोजन अमेरिका की एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विसेज के द्वारा किया जाता है।
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
GRE दो प्रकार से आयोजित होती है- ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड। जिन देशों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा संभव नहीं हो पाती, वहां के छात्र पेपर आधारित परीक्षा देते हैं। GRE टेस्ट दो प्रकार का होता है- जनरल टेस्ट और सब्जेक्ट टेस्ट। जनरल टेस्ट में वर्बल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, एनालिटिकल राइटिंग होती है। वहीं सब्जेक्ट टेस्ट रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान और साइकोलॉजी के लिए होता है। इस टेस्ट के लिए विशेष क्षेत्र में छात्रों के ज्ञान को मापा जाता है।
कौन दे सकता है परीक्षा?
GRE में भाग लेने के लिए कोई खास शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है। हालांकि, GRE ग्रेजुएशन कोर्स के लिए परीक्षा है। ऐसे में उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा (10वीं और 12वीं) पूरी कर लेनी चाहिए। इस परीक्षा को देने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। भारत में इस परीक्षा को देने के लिए आपको देश का स्थायी निवासी होना चाहिए। छात्र अपनी पहचान साबित करने के लिए केवल पासपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं।
कब दे सकते हैं परीक्षा?
इस परीक्षा को देने की कोई तारीख तय नहीं की गई है, विदेशों में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्र साल में कभी-भी इस परीक्षा को दे सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता है। भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोयम्बटूर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली में टेस्ट का आयोजन किया जाता है। GRE टेस्ट घर से देने की सुविधा भी मिलती है। पंजीकरण के अधिकांश आवेदन अगस्त से अक्टूबर के बीच आते हैं।
क्या है परीक्षा शुल्क?
GRE जनरल टेस्ट और सब्जेक्ट टेस्ट के लिए पंजीकरण शुल्क अलग-अलग है। जनरल टेस्ट में पंजीकरण कराने वाले भारतीय छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 228 डॉलर यानी 18,863 रुपये के आसपास है। GRE सब्जेक्ट टेस्ट देने के लिए भारतीय छात्रों के लिए फीस 150 डॉलर यानी 12,410 रुपये के लगभग है। अगर उम्मीदवार केंद्र बदलना चाहते हैं या परीक्षा को पुनर्निधारित करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।