
'वॉर 2' की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच छिड़ी जंग, दी ये चुनौती
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसकी राह दर्शक पिछले लंबे समय से देख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह पहला मौका है, जब ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। अब 'वॉर 2' की रिलीज से ऋतिक और एनटीआर के बीच जंग छिड़ गई है। आइए पूरा मामला बताते हैं।
पोस्ट
हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे- एनटीआर
एनटीआर ने ऋतिक को एक खास अंदाज में चुनौती दी है। ऋतिक ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी घर की बालकनी में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक बड़ा सा बिलबोर्ड दिख रहा है, जिसमें एनटीआर की तस्वीर के साथ लिखा है, 'घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे।' ऋतिक ने अब आखिरकार अपना जवाब भी दे दिया है।
चुनौती
अब तो आपने हद कर दी- ऋतिक
ऋतिक ने लिखा, 'ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो आपने हद कर दी। मेरे घर के नीचे बिल्कुल असली बिलबोर्ड भेज दिया। चुनौती स्वीकार है। याद रखना, यह सब तुमने शुरू किया है।' 'वॉर 2' की बात करें तो यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अयान मुखर्जी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। ऋतिक और एनटीआर के अलावा इस फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Okay @tarak9999, now you've taken it too far by sending an actual BILLBOARD under my house! Alright, challenge accepted. Remember you brought this upon yourself. #9DaysToWar2 pic.twitter.com/WvjHiB3o3v
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 5, 2025