
भारत ने गाजा की स्थिति पर चिंता जताई, सभी बंधकों की रिहाई की मांग की
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच चल रही युद्ध विराम की बातचीत के बीच इजरायली बलों ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर सबसे बड़ा हमला किया है।
इजरायली बमबारी से गाजा पट्टी में 350 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जिस पर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वह गाजा की स्थिति से चिंतित है।
मंत्रालय ने गाजा में सभी बंधकों की रिहाई की मांग की है।
बयान
मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय की ओर से साझा किए गए बयान में कहा गया है, "हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए। हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।"
बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास से युद्धविराम पर बात हमलों के बीच होगी और इजरायल हमास से अपने बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी रखेगा।
हमला
इजरायल के हमले में मारे गए हैं 350 लोग
इजरायल ने सोमवार को गाजा सिटी, डेयर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जो युद्धविराम लागू होने के बाद से इजरायल की बड़ी बमबारी है।
हमलों में 350 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसमें काफी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने आवासीय क्षेत्रों में बमबारी की है, जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।