
पाकिस्तान ने ट्रेन अपहरण में भारत पर लगाए आरोप, विदेश मंत्रालय बोला- पहले अपने अंदर झांके
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण में भारत का हाथ होने के आरोप लगाए थे।
अब भारत ने इन आरोपों का सख्ती से जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान अपनी अंदरूनी समस्याओं और नाकामियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराता रहता है। इससे बेहतर होगा कि वह खुद को देखे।"
भारत
क्या बोला भारत?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और असफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।"
बता दें कि 12 मार्च को बलूच लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने क्या आरोप लगाए थे?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा था, "भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल रहा है। जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में भी आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने हैंडलर्स और सरगनाओं के संपर्क में थे।"
वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने डॉन से बात करते हुए कहा था, "इस हमले के पीछे भारत का हाथ है। भारत इन हमलों को अफगानिस्तान के अंदर से संचालित कर रहा है।"