विदेश में पढ़ाई करने का मौका, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी दे रही लाखों की स्कॉलरशिप
विदेश में पढ़ाई करना हर किसी की चाहत होती है। कई युवा मोटी फीस देकर विदेशों में पढ़ने जाते हैं, लेकिन कई युवा पैसों के अभाव में अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते। अगर आप भी कम खर्च पर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी खास मौका दे रही है। ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी ने प्रतिभावान भारतीय छात्रों की मदद के लिए 'वाइस-चांसलर मेरिटोरियस स्कॉलरशिप' प्रोग्राम को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है।
क्या है वाइस-चांसलर मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम?
डीकिन यूनिवर्सिटी ने साल 2014 में वाइस-चांसलर मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लॉन्च किया था। इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभावान भारतीय छात्रों को वैश्विक नागरिक बनने में मदद करना है ताकि अपनी पढ़ाई के जरिए वे अन्य लोगों की मदद कर सके और खुद भी सशक्त हो सकें। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए डीकिन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की फीस 100 फीसदी तक माफ की जाती है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।
60 लाख रुपये की स्कॉलरशिप का प्रावधान
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयनित युवाओं को डीकिन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होती। इस प्रोग्राम के तहत 10 स्कॉलरशिप को शामिल किया गया है, प्रत्येक स्कॉलरशिप 60 लाख रूपये की है। ये स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग, खेल और साइकोलॉजी, खेल जैसे क्षेत्रों में दी जाती है। भारत के कई मेधावी छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ ले चुके हैं। अभी जुलाई 2023 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया चल रही है।
कौन कर सकता है आवेदन?
स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए CBSE/ICSE या किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड से 12वीं में कम से कम 85 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसके अलावा अंडरग्रेजुएट डिग्री में 80 प्रतिशत अंक होने चाहिए। माध्यमिक शिक्षा का सामान्य प्रमाणपत्र या अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिप्लोमा कार्यक्रम का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय पासपोर्ट के साथ भारतीय नागरिकता होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन के समय भारत में रहना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको 300 शब्दों में व्यक्तिगत बयान, आप यूनिवर्सिटी में क्यों प्रवेश लेना चाहते हैं, आपके द्वारा की गई को-करिकुलर एक्टिविटी का अनुभव, डीकिन यूनिवर्सिटी के उत्कृष्ट राजदूत बनने के कारण आदि लिखकर अपलोड करना होगा। इसके अलावा दो रिफ्रेंस भी देने होंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार को भारत में स्थित डीकिन अधिकृत एजेंट से संपर्क करना चाहिए।