सीमा पर तनाव के बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख में तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम
क्या है खबर?
चीन की तरफ से सीमा पर किसी भी तरह की आक्रमकता का जवाब देने के लिए भारत ने पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है।
भारत और चीन के बीच पिछले काफी दिनों से लद्दाख में सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। 15 जून को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे।
ऐसे में भारत की सेनाएं किसी भी स्थिति के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर रही हैं।
जानकारी
मौजूदा स्थिति को देखते हुए उठाए जा रहे जरूरी कदम- अधिकारी
हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के हवाले से लिखा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए तीनों सेनाएं जरूरी कदम उठा रही हैं ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके।
एयर डिफेंस सिस्टम
एयर डिफेंस के लिए भारत के पास है ये सिस्टम
भारतीय सेना के पास एयर डिफेंस के लिए स्वदेशी निर्मित आकाश, इजरायल में बना स्पाई-डर और सोवियत से आया पेचोरा और OSA-AK सिस्टम है।
एयर डिफेंस सिस्टम लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और UAV जैसे निशानों को एंगेज कर सकता है।
यह बात ध्यान देने वाली है कि सीमा पर मौजूदा हालातों को देखते हुए भारत और चीन, दोनों ने ही अपने लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों, टैंक, मिसाइल और दूसरे बड़े हथियारों की इलाके में तैनाती बढ़ा दी है।
तैनाती
भारत ने सेना की तैनाती भी बढ़ाई
एक अधिकारी ने बताया, "चीन की तरफ सेना के जमावड़े को देखते हुए हमने हमारी तैनाती को बढ़ा दिया है। हम चीनी सीमा पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उनकी तरफ से कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ भारत ने लद्दाख सेक्टर में अतिरिक्त सेना को भेजा है।
जानकारों का कहना है कि जब तक अंतिम निर्णय पता न हो, तब तक सेना को हर समय तैयार रहना चाहिए।
अलर्ट
भारत ने अग्रिम मोर्चों को अलर्ट पर रखा
HT से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना और सेना ने पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है।
वहीं चीन ने शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में भी अपने लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। इन दिनों इन्हें अक्साई चिन के इलाके में उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है।
इसे देखते हुए भारत ने अग्रिम मोर्चों को अलर्ट पर रखा है। भारत ने इन मोर्चों पर सुखोई-30 और मिग-29 आदि तैनात किए हैं।
जानकारी
एयर डिफेंस सिस्टम क्या होता है?
दुश्मनों के हवाई हमलों से सेना के साजो-सामान को बचाने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है। यह हवा में दुश्मन की किसी भी कार्रवाई को भांपकर कार्रवाई करता है। भारत एयर डिफेंस कमांड भी बनाने पर विचार कर रहा है।
सीमा विवाद
सितंबर में मिल गए थे मौजूदा टकराव के संकेत
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बढ़ा तनाव भले ही सतह पर अब आया हो, लेकिन इसके पहले संकेत पिछले साल सितंबर में ही मिल गए थे।
11 सितंबर को लद्दाख के पेंगोंग झील इलाके के फिंगर्स इलाके में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी और तभी से चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को गश्त करने से रोक रहे हैं।
आप यहां टैप कर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।