क्या सबसे ज्यादा खेला जाने वाला PUBG चाइनीज गेम है?
क्या है खबर?
लद्दाख में सीमा को लेकर चल रहे विवाद के कारण भारत में चीन विरोधी स्वर तेजी से उठने लगे हैं। लोग राष्ट्रवाद के नाम पर चाइनीज फूड से लेकर ऐप्स तक का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से पता चलता है कि लोग टिक-टॉक ऐप और PUBG आदि को अनइंस्टॉल कर रहे हैं, लेकिन क्या PUBG (प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड) सच में चाइनीज है?
आइये, इस बारे में जानते हैं।
जानकारी
गूगल से भी यही सवाल पूछ रहे लोग
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि PUBG किस देश की कंपनी का गेम है तो ऐसी चाहत रखने वाले आप अकेले नहीं हैं। बड़ी संख्या में लोग गूगल पर PUBG के चाइनीज गेेम होने को लेकर क्वेरी सर्च कर रहे हैं।
PUBG
तो क्या PUBG चाइनीज गेम है?
अब वापस इस सवाल पर आते हैं कि क्या PUBG चाइनीज गेम है?
दरअसल, यह गेम आयरलैंड के रहने वाले ब्रैंडन ग्रीन ने बनाया था। आजकल जो डेस्कटॉप पर PUBG खेला जाता है उसे दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल (Bluehole) ने डेवलेप किया है।
हालांकि, 2017 में ऐसी खबरें आईं कि हिंसक प्रवृति की वजह से PUBG को चीन में बैन किया जा सकता है। इसके विकल्प के तौर पर वहां सरकार की मंजूरी से 'फोर्स फॉर पीस' गेम तैयार किया।
ट्रायल
चीन में सुपरहिट हुआ था PUBG मोबाइल
यही समय था जब चाइनीज कंपनी टेनसेंट इस खेल में शामिल हुई। टेनसेंट गेम्स ने PUBG के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव कर इसका मोबाइल वर्जन PUBG मोबाइल तैयार करने का ऑफर दिया। इसके बाद टेनसेंट ने ब्लूहोल में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली।
टेनसेंट ने चीन में ट्रायल के तौर पर मोबाइल वर्जन रोलआउट किया। तब लगभग 7 करोड़ लोगों ने इस पर अपने हाथ आजमाए। हिट होने के बावजूद सरकार से इसे हरी झंडी नहीं मिली।
PUBG
भारतीयों के सिर चढ़कर बोला PUBG का जादू
हालांकि, भारत में लॉन्च होने के बाद यूजर्स ने इसका खुले दिल से स्वागत किया। जल्द ही यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया।
2018 में एक सर्वे में इसे खेलने वाले 62 प्रतिशत गेमर्स ने कहा कि वो इसके दीवाने हो चुके हैं। उनका कहना था कि यह गेम बाकी मौजूद गेम्स से कहीं बेहतर है।
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि सब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं तो उन्होंने भी इसे खेलकर देखा है।
जानकारी
क्या PUBG अनइंस्टॉल करेंगे लोग?
अब देश में चीन विरोधी लहर के कारण चीन से जुड़ी सभी मोबाइल ऐप्स और दूसरे सामानों को बैन करने की मांग उठ रही है। ऐसे में क्या लगभग 5 करोड़ लोगों के फोन से PUBG अनइंस्टॉल हो पाएगा?
लोकप्रियता
पिछले महीने सबसे ज्यादा खेला गया था PUBG
देश में PUBG की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मई महीने में यह सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम था।
मई में लगभग 22 लाख लोगों ने PUBG गेम खेला। देश में दूसरा सबसे ज़्यादा खेला गया गेम Fortnite रहा, जिसे 8.5 लाख लोगों ने खेला।
इसके बाद Minecraft को 8.2 लाख, लीग ऑफ लेजेंड्स को 1.5 लाख तो वहीं काउंटर स्ट्राइक को भी 1.5 लाख लोगों ने खेला।