गणतंत्र दिवस का उत्साह देखने के लिए इन जगहों की जरूर करें सैर
नई-नई जगहों पर घूमना किसे अच्छा नहीं लगता। कई लोग अपना ज़्यादातर समय घुमने-फिरने में बिता देते हैं। कई लोग घूमने के लिए विदेश जाते हैं, वहीं कई लोग अपने देश की ही कई जगहों पर जाते हैं। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां घूमकर गणतंत्र दिवस के उत्साह का लुफ्त उठाया जा सकता है। तो आइए जानें कि भारत में वो जगहें कौन सी हैं जहां बहुत शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
वाघा बॉर्डर, पंजाब
पंजाब के अमृतसर में स्थित वाघा बॉर्डर, जो भारत और पाकिस्तान को अलग करता है। रोजाना सूर्यास्त से पहले वाघा बॉर्डर पर दोनों मुल्कों की रिट्रीट सेरिमनी होती है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के जवान शामिल होते हैं। इसको देखने के लिए दोनों तरफ काफी संख्या में पर्यटक आते हैं, क्योंकि यहां पर सेना के जवानों की परेड को देखना अपने आप में शानदार अनुभव है। तो इस परेड का लुत्फ अब आप भी उठा लीजिए!
लाल किला, दिल्ली
देश की राजधानी और देश का दिल, दिल्ली अपने आप में काफी पुराना इतिहास समेटे हुए है। वैसे तो दिल्ली में घूमने के लिए काफी जगहें हैं, लेकिन जनवरी महीने में दिल्ली आने वाले लोग सबसे ज्यादा गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर 26 जनवरी को होने वाली परेड का इंतजार करते हैं। तो एक बार ही सही, लेकिन शानदार गणतंत्र दिवस की परेड और विभिन्न झाकियों का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली का रूख जरूर करें।
जलियांवाला बाग, अमृतसर
जलियांवाला बाग पंजाब राज्य के पवित्र शहर अमृतसर में स्थित एक सार्वजनिक उद्यान है। जलियांवाला बाग, ब्रिटिश शासन काल दौरान हुए सबसे कुख्यात नरसंहार की कहानी बयान करता है जो भारतियों पर एक गहरी छाप छोड़ गया है। इसी वजह से जलियांवाला बाग ने राज्य में आने वाले हर एक पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित किया है। तो आप भी इस बाग के ऐतिहासिक महत्व को जानने के लिए अमृतसर जा सकते हैं।
करगिल वॉर मेमोरियल, लद्दाख
'जब आप घर जाएं तो लोगों को जरूर बताएं कि आपके कल के लिए हमने अपना आज कुर्बान किया है।' लद्दाख में स्थित 'करगिल वार मेमोरियल' में उकेरी ये पंक्तियां किसी भी भारतीय को गौरवान्वित होकर शहीद सैनिकों के प्रति शीश नवाने को बाध्य कर देती हैं। इस मेमोरियल का निर्माण भारतीय सेना ने करगिल की लड़ाई के बाद किया था, जिसका भ्रमण कोई भी इंसान कर सकता है और बीते इतिहास की कहानी को जान सकता है।