LAC पर चीन के नापाक मंसूबे, कहीं नदी को रोक रहा तो कहीं बनाया सैन्य अड्डा
वास्तविक सीमा रेखा (LAC) पर चीन के मंसूबों को उजागर करने वाली कुछ तस्वीरें आई हैं। इनमें से एक तस्वीर में चीन को बुलडोजर से गलवान नदी के प्रवाह को रोकते या प्रभावित करते हुए देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में गलवान घाटी में LAC से 40 किलोमीटर दूर चीन का एक सैन्य मुख्यालय और एयर डिफेंस कमांड आदि देखे जा सकते हैं, जिनका निर्माण हाल ही के कुछ सालों में किया गया है।
नदी का प्रवाह बदलने की कोशिश कर रहा चीन
पहली तस्वीर 'NDTV' ने 'प्लानेट लैब्स' के हवाले से प्रकाशित की है। इसमें 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों में टकराव की जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर चीनी बुलडोजर को गलवान नदी के प्रवाह को प्रभावित करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट में बुलडोजर वाली जगह पर नदी का प्रवाह बदलने की बात भी कही गई है। हालांकि भारत के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने नदी का प्रवाह बने रहने की बात कही है।
LAC पर चीन की तरफ 100 से अधिक सैन्य वाहन तैनात
NDTV द्वारा जारी अन्य तस्वीरों में LAC के पास चीनी सैनिकों का भारी जमावड़ा भी देखा जा सकता है। तस्वीरों में चीन की तरफ 100 से अधिक ट्रक और अन्य सैन्य वाहनों को देखा जा सकता है, जो पांच किलोमीटर तक फैले हुुए हैं।
'इंडिया टुडे' द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में दिखा सैन्य अड्डा
वहीं 'इंडिया टुडे' द्वारा 'हॉकआई 360' की तस्वीरों में LAC से 40 किलोमीटर दूर चीन का एक सैन्य अड्डा देखा जा सकता है, जिसे हालिया वर्षों में बनाया गया है। इन तस्वीरों में चीन का सैन्य ऑपरेशन रूम, एयर डिफेंस कमांड पोस्ट, सैन्य वाहन और अन्य उपकरण, सैनिकों के लिए पानी का प्लांट और टेंट देखे जा सकते हैं। इसके अलावा चीन ने इलाके में कई सड़के और नदी के ऊपर एक पुल भी बना लिया है।
संख्याबल के दम पर LAC पर यथास्थिति बदलना चाहता है चीन
इन तस्वीरों से साफ है कि चीन के मंसूबें अच्छे नहीं है और वह संख्याबल के दम पर LAC की यथास्थिति बदलना चाहता है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने जो नई सड़के और पुल बनाए हैं, उनकी मदद से वह इलाके में अतिरिक्त सैनिक आसानी से तैनात कर सकता है। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने ये सैन्य अड्डा मुख्यतौर पर 2015 के बाद तैयार किया है।
खुद बना रहा, लेकिन भारत के सड़क निर्माण का विरोध कर रहा चीन
LAC पर अपनी तरफ लगातार निर्माण कर रहा चीन भारत के ऐसे ही निर्माण करने पर आपत्ति जताता रहा है और मौजूदा तनाव का एक मुख्य कारण ऐसा ही एक सड़क निर्माण माना जा रहा है। दरअसल, भारत दौलत बेग ओल्डी स्थित अपने एक महत्वपूर्ण सैन्य हवाई अड्डे तक सड़क बना रहा है। इस सड़क से LAC तक आने वाली कुछ सहायक सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है और चीन इसी निर्माण का विरोध कर रहा है।
गलवान घाटी से सीधी दिखती है भारत की सड़क
गलवान घाटी में जिस जगह भारत-चीन के सैनिकों का टकराव हुआ, वहां से भारत की ये सड़क सीधी दिखती है और इस पर लगातार निगरानी रखी जा सकती है। इसी कारण ये जगह भारत के लिए रणनीतिक तौर पर इतनी महत्वपूर्ण है। चीन ने 1962 युद्ध के बाद पहले कभी इस जगह पर अपना दावा नहीं किया है। अब वह गलवान घाटी को अपने देश का हिस्सा बता रहा है और इलाके में भारी संख्याबल तैनात कर दिया है।