#DailyReport: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,722 नए मामले, 134 की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78,000 पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 3,722 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 78,003 हो गई है। इसके अलावा लगातार दूसरे कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ और मंगलवार को 122 के मुकाबले कल 134 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 2,549 की मौत हो चुकी है।
इन चार राज्यों में सामने आए सबसे अधिक मामले
अगर राज्यों के आंकड़े देखें तो एक बार फिर से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली ज्यादातर नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहे। महाराष्ट्र में 1,495 नए मामले सामने आए और ये लगातार आठवां ऐसा दिन था जब राज्य में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले मिले। गुजरात में 364 और दिल्ली में 359 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 1,849 मरीज
नए मामलों के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 1,849 मरीज ठीक हुए। अब तक 26,235 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 33.63 प्रतिशत हैं।
मई के पहले 12 दिनों में दोगुने हुए कोरोना वायरस के मामले
'इंडियन एक्सप्रेस' के एक विश्लेषण के अनुसार, मई महीने के पहले 12 दिनों में देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुने हो गए। 30 अप्रैल को जहां देश में कोरोना वायरस के 34,905 मामले थे, वहीं 12 मई को ये 71,115 हो गए। इनमें से 81.5 प्रतिशत मामले रेड जोन में आने वाले जिलों में सामने आए, वहीं 15 प्रतिशत मामले ऑरेंज जोन के 258 जिलों में सामने आए। ग्रीन जोन के 272 जिलों में 1,110 नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य, गुजरात दूसरे नंबर पर
देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 25,922 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। ये देश के कुल आंकड़ों के एक तिहाई के बराबर है। राज्य में 975 लोगों की मौत हुई है। गुजरात दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां 566 मौत समेत 9,267 लोगों को संक्रमित पाया गया है। तमिलनाडु में 9,227 और दिल्ली में 7,998 मामले हैं।
लॉकडाउन में ढील के बाद मामले बढ़ने की आशंका
बता दें कि मंगलवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 17 मई को लॉकडाउन को तीसरा चरण खत्म होने के बाद 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ये चरण पिछले सभी चरणों से अलग होगा और संकेत दिए कि इसमें बड़ी छूटें दी जा सकती हैं। लॉकडाउन में इस बड़ी ढील के बाद कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।