Page Loader
कोरोना वायरस से जंग में फिर आगे आए सोनू सूद, 350 प्रवासियों को भेजा घर

कोरोना वायरस से जंग में फिर आगे आए सोनू सूद, 350 प्रवासियों को भेजा घर

May 11, 2020
08:36 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। इस बीच सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के वह लोग परेशान हैं जो काम की वजह से अपने घरों से दूर रह रहे थे। अब लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। हालांकि, इस मुश्किल वक्त में फिल्मी हस्तियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं अब अभिनेता सोनू सूद ने कई प्रवासियों को घर भेजा है।

अनुमति

महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से ली अनुमति

दरअसल, हाल ही में सोनू सूद ने प्रवासियों को अपने घर वापिस भेजने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्ग तक 10 बसों को भेजा हैं। उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति के बाद ऐसा कदम उठाया है। इन मजदूरों को अपने घर जाने में किसी भी तरह की तकलीफ न हो यह देखने के लिए खुद सोनू वहां मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने सभी प्रवासियों को गुड बाय भी किया।

सहायता

बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता बन चुके हैं सोनू नूद

रिपोर्ट्स के मुताबिर, इन 10 बसों में 350 प्रवासी मजदूरों को घर भेजा गया है। प्रत्येक बस का खर्च 80,000 रुपये बताया जा रहा है। इसके हिसाब से सोनू ने इन मजदूरों के लिए आठ लाख रुपये की कीमत चुकाई है। उन्होंने सभी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम करने का बाद ही उन्हें रवाना किया। इसी के साथ सोनू सूद यह नेक काम करने वाले बॉलीवुड के पहले अभिनेता बन गए हैं।

समर्थन

कर्नाटक सरकार ने किया प्रवासियों का स्वागत

अपने इस कदम को लेकर सोनू ने एक बयान में कहा, "मुझे लगता है कि इस वैश्विक महामारी के समय में सभी भारतीयों का अपने परिवारों और परिजनों के साथ रहना बहुत जरूरी है। मैंने इन 10 बसों से प्रवासियों को घर भेजने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति मांगी।" सोनू ने आगे कहा, "जहां एक ओर महाराष्ट्र सरकार ने कागजी कार्रवाई में काफी मदद की वहीं कर्नाटक सरकार ने इन लोगों का स्वागत किया"

ट्विटर पोस्ट

प्रवासियों को घर भेजते हुए सोनू सूद

पुराना मामला

पहले भी मदद के लिए आगे आ चुके हैं सोनू

इससे पहले सोनू सूद ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने छह मंजिला शानदार होटल में डॉक्टर्स, नर्सेज और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए रुकने की खास व्यवस्था करवाई थी। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 PPE किट डोनेट की थी। हाल ही में वह रमजान के मौके पर भिवंडी इलाके में हजारों मजदूरों के लिए खाने का इंतजाम भी कर चुके हैं। अब प्रवासियों को उनके घर भेजकर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है।

वर्क फ्रंट

इस प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं सोनू सूद

सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी मल्टी स्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें एक CBI ऑफिसर के किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, हुमा कुरेशी, मनोज बाजपेयी, डीनो मौरेया, पंकज त्रिपाठी, शरमन जोशी और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 19 जून को रिलीज होने वाली थी।