दिल्ली: डॉक्टर ने खुद की जान खतरे में डालकर बचाई कोरोना संक्रमित की जान, जानिए कैसे
मरते हुए लोगों की जान बचाने की क्षमता रखने के कारण डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। बीमार और घायल इसी उम्मीद में अस्पताल जाते हैं कि वहां बैठे डॉक्टर रूपी भगवान उसकी जान बचा लेंगे। गत शुक्रवार को उनकी इसी उम्मीद को कायम रखा दिल्ली AIIMS के कोरोना वार्ड में तैनात एक डॉक्टर ने। उन्होंने अपनी जान को खतरे में डालकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे कोरोना संक्रमित मरीज की जान बचा ली।
डॉक्टर ने PPE किट उतारकर किया मरीज का उपचार
डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव श्रीनिवास राजकुमार टी ने बताया कि शुक्रवार को वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर जाहिद अब्दुल मजीद को एक कोरोना मरीज को ट्रामा सेंटर से ICU वार्ड में शिफ्ट करने के लिए बुलाया था। रात करीब 2 मरीज को एंबुलेंस से ले जाते समय मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने देखा की उसकी ऑक्सीजन पाइप हट गई है। ऐसे में उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा किट (PPE) और फेस शील्ड को उतारकर पाइप को लगा दिया।
डॉक्टर ने इसलिए उठाया खतरा
डॉ माजिद ने बताया कि एम्बुलेंस में PPE किट और फैस शील्ड के कारण धुंधला दिखाई दे रहा था। यदि वह पाइप लगाने में थोड़ी भी देर करते तो मरीज की जान जा सकती थी। उन्होंने मरीज की जान बचाने का धर्म निभाते हुए PPE किट और फेस शील्ड को उतार दिया। इसके कारण उन्होंने तत्काल ऑक्सीजन पाइप को फिर से लगा दिया और मरीज की जान बच गई। उन्हें अब 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
ड्यूटी पर बुलाए जाने के कारण रोजा भी नहीं खोल पाए थे डॉ माजिद
महासचिव राजकुमार टी ने बताया कि अचानक ड्यूटी पर बुलाए जाने के कारण जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मूल निवासी डॉ माजिद अपना रोजा भी नहीं खोल पाए थे। वह आपातकाल स्थिति को समझते हुए सीधे अस्पताल पहुंच गए।
हेल्थ वर्करों के साथ सहानुभूति रखें लोग- डॉ राजकुमार
डॉ राजकुमार ने कहा कि देश के लोगों को यह समझना चाहिए कि वर्तमान में कोरोना वायरस उनका सबसे बड़ा दुश्मन है। लोगों को आपस में नहीं लड़ना चाहिए। सभी को मरीजों, साथी कर्मचारियों, स्वास्थ्य सेवा देने वालों और हर एक इंसान के लिए सहानुभूति रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ माजिद अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। वह सभी डॉक्टरों के समर्पण की तारीफ करते हैं और हर स्थिति में उनके साथ खड़े हैं।
देश और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,296 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 67,152 पहुंच गई है। इसी तरह 113 नई मौतों के साथ अब तक 2,206 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में 20,848 कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में 381 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,923 हो गई और अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।