
डोनाल्ड ट्रंप बोले- वैक्सीन के बिना ही दुनिया से चला जाएगा कोरोना वायरस
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस (COVID-19) बिना किसी वैक्सीन के ही दुनिया से चला जाएगा।
ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, "यह बिना किसी वैक्सीन के ही चला जाएगा। इसे जाना ही होगा और उम्मीद है कि थोड़े समय बाद हम इसे नहीं देखेंगे।"
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है।
बयान
ट्रंप के बयान से दो दिन पहले अमेरिका ने वैक्सीन के लिए लॉन्च किया अभियान
ट्रंप के इस बयान से दो दिन पहले ही अमेरिका ने ऑपरेशन वार्प स्पीड शुरू किया था ताकि कोरोना वायरस के वैक्सीन के प्रोडक्शन को तेज किया जा सके।
गौरलतब है कि शुक्रवार तक अमेरिका में कम से 12 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से 76,000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
पिछले साल शुरू हुए इस वायरस से अमेरिका दुनिया का सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।
बयान
ट्रंप ने कहा- मेडिकल विशेषज्ञों से मिली जानकारी
जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि यह वायरस बिना किसी वैक्सीन के चला जाएगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिकल विशेषज्ञों से यह जानकारी मिली है।
ट्रंप ने कहा, "मैं वही बातें मानता हूं जो डॉक्टर कहते हैं। वो कह रहे हैं कि यह चला जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि यह इस साल चला जाएगा या यह अब जाता है या थोड़े समय बाद, लेकिन यह चला जाएगा।"
पुराना बयान
वैक्सीन को लेकर पहले क्या बोल चुके हैं ट्रंप?
ट्रंप ने अपने जवाब में आगे कहा, "सवाल यह है कि क्या हमें वैक्सीन की जरूरत होगी। शायद एक समय पर यह वायरस अपने आप चला जाए।"
इससे पहले गुरुवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर वैक्सीन बन जाता है तो क्या वो इसकी डोज लेंगे तो उन्होंने कहा, "अगर उन्हें लगता है तो मैं लूंगा। मैं सबसे पहले या सबसे आखिर में ले सकता हूं। मैं इसे बर्बाद नहीं करना चाहता।"
बयान
बिना वैक्सीन नहीं रुकेगा वायरस- फाउकी
ट्रंप के वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान के उलट अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स शामिल संक्रमित बीमारियों में विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक कोरोना वायरस की सुरक्षित और कारगर वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक इसके संक्रमण पर रोक नहीं लगेगी और यह कहीं नहीं जाने वाला।
उन्होंने कई बार इस बात को दोहराया है कि लोगों तक इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन आने में 12-18 महीनों का समय लगेगा।
पुराना बयान
साल के अंत तक वैक्सीन बनाने की बात भी कह चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने बीते रविवार को कहा था कि इस साल के अंत तक अमेरिका के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन होगी।
वैक्सीन आने की उम्मीद जताते हुए ट्रंप ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक हमारे पास वैक्सीन होगी.... डॉक्टर्स ऐसा नहीं कहेंगे लेकिन मैं वहीं कहूंगा जो मैं सोचता हूं।"
ट्रंप ने कहा कि अगर कोई अन्य देश वैक्सीन बनाने में अमेरिका को पीछे छोड़ देता है तो वह खुश होंगे।