DU ने ओपन बुक मोड के लिए जारी की डेटशीट, 10 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन बुक मोड में परीक्षाएं कराने के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार अब अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी। इससे पहले ये 1 जुलाई से होनी थी, लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया था। पहली बार परीक्षाएं ओपन बुक मोड में हो रही हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पेपर-पेन मोड में इनका आयोजन होना संभव नहीं है।
कितने घंटे की होगी परीक्षा?
बता दें कि ओपन बुक मोड में परीक्षा देने के लिए छात्रों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड करने के लिए दो घंटे के अलावा एक घंटे का समय और दिया जाएगा। इस प्रकार कुल मिलाकर उनके पास तीन घंटे होंगे। बता दें कि ओपन बुक मोड के तहत छात्र किताबों, नोट्स और अन्य स्टडी मैटेरियल की मदद ले सकते हैं।
पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे प्रश्न पत्र
ओपन बुक मोड परीक्षा के लिए छात्रों की रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। वे उसकी मदद से ही प्रश्न पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इसका का उपयोग केवल एक बार ही किया जा सकता है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्रों को A4 साइज के पेपर पर आंसर लिखने का विकल्प भी दिया है। उस पर उन्हें अपने आंसर, रोल नंबर, नाम और हस्ताक्षर करने होंगे। इसके बाद पेपर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दें मॉक टेस्ट
छात्रों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी उन्हें मॉक टेस्ट देने का अवसर दे रही है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार DU 4-8 जुलाई तक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज आयोजित करेगी। इससे छात्रों को परीक्षा पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार और परीक्षा किस प्रकार देनी है यह भी पता चलेगा। इससे उन्हें परीक्षा के समय परेशानी नहीं होगी। मॉक टेस्ट सीरीज का पूरा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करे डेटशीट?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें UG और PG की डेटशीट के लिए अलग-अलग लिंक दिखाई देगा। आपको जो डाउनलोड करना है, उस पर टैप करें। आपकी डेटशीट आपके सामने होगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर छात्र अपनी क्वेरी dean_exam@du.ac.in या examviiconduct@gmail.com पर भेज सकते हैं।
यहां से डाउऩलोड करें डेटशीट
ओपन बुक मोड में होने वाली परीक्षाओं के लिए डेटशीट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी डेटशीट प्राप्ट कर सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें।