दिल्ली: गलवान घाटी के शहीदों के नाम पर होंगे सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर के वार्ड
राजधानी दिल्ली के सरदार वल्लभभाई पटेल कोरोना वायरस केयर सेंटर के वार्डों के नाम गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों के नाम पर रखे जाएंगे। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने यह फैसला किया है। DRDO के तकनीकी सलाहकार संजीव जोशी ने कहा कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में दिल्ली के नए सरदार वल्लभभाई पटेल COVID-19 केयर सेंटर के विभिन्न वार्डों के नाम उनके नाम पर रखे जाएंगे।
कर्नल संतोष बाबू के नाम पर होगा ICU वार्ड
दिल्ली के छत्तरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में बनाए गए इस केयर सेंटर में कोरोना वायरस के 10,000 मरीजों को रखने और उनके इलाज की क्षमता है। यहां कई मरीजों का इलाज पहले से जारी है। इसके ICU और वेंटिलेटर वार्ड का नाम कर्नल बी संतोष बाबू के नाम पर रखा जाएगा, जो 15 जून की गालवान घाटी में चीन सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में अपने जवानों का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे।
रविवार को होगा 1,000 नए बेडों का उद्घाटन
गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को यहां 1,000 बेड वाले नए केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसमे इनटेंसिव केयर यूनिट बेड भी होंगे। पूरे सेंटर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) समेत दूसरे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 2,000 से ज्यादा डॉक्टर, नर्सें और दूसरे कर्मचारी संचालन का काम देख रहे हैं। पिछले शुक्रवार को केयर सेंटर को 2,000 बेड के साथ शुरू किया गया था। इसके बाद अमित शाह और अरविंद केजरीवाल ने इसका दौरा किया था।
गलवान घाटी में शहीद हुए थे 20 जवान
15 जून को चीनी सेना के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत और चीन के बीच पहले से जारी तनाव और बढ़ गया।
ये हैं गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के नाम
कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद, सूबेदार नुदूराम सोरेन, मयूरभंज, सूबेदार मंदीप सिंह, पटियाला, सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर, हवलदार के पलानी, मदुरै, हवलदार सुनील कुमार, पटना, हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ, दीपक कुमार, रीवा, सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम, सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज, सिपाही गणेश राम, कांकेर, सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल, सिपाही अंकुश, हमीरपुर, सिपाही गुरबिंदर, संगरूर, सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा, सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर, सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा, सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर, सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली और सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंहभूमि।
दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के कारण बनाया गया था केयर सेंटर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए 10,000 बेड वाला केयर सेंटर बनाया गया है। यहां बिना लक्षण और लक्षण वाले मरीजों को अलग-अलग वार्डों में रखा जाएगा। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां अब तक 94,695 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 65,624 लोग लोग ठीक हुए हैं और 2,923 की मौत हुई है।