गोवा में बोतल के ढक्कन और सिगरेट बट्स के बदले फ्री में मिल रही बीयर
अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको फ्री बीयर पाने का तरीका बता रहे हैं। गोवा में आप फ्री में बीयर और कॉकटेल पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। इस काम में आपको मजा भी आएगा और ईनाम के तौर पर बीयर भी मिलेगी। दरअसल, यहां एक अभियान के तहत बीयर बोतल के ढक्कन और सिगरेट बट्स जमा करने के बदले में फ्री बीयर दी जा रही है।
क्या है अभियान और क्यों हुआ शुरू?
देश का प्रमुख पर्यटन स्थल गोवा बीच और बीयर के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लगभग 7 लाख पर्यटक घूमने आते हैं। इस वजह से बीच पर बीयर और सिगरेट का काफी कूड़ा इकट्ठा हो जाता है। इस कूड़े को हटाने के लिए पर्यटन विभाग ने एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत बीयर बोतल के 10 ढक्कन और 20 सिगरेट बट्स के बदले एक बीयर फ्री में दी जा रही है।
प्लास्टिक स्ट्रॉ के बदले मिलेगा कॉकटेल
बीयर बोतल के ढ़क्कन और सिगरेट बट्स के अलावा प्लास्टिक स्ट्रा के बदले कॉकटेल लिया जा सकता है। अभी यहां एक 'वेस्ट बार' खुला है जहां फ्री बीयर मिल रही है। अगले कुछ महीनों में बीच पर ऐसे कई बार खुलेंगे।
सबके लिए फायदे का सौदा
इस अभियान को शुरू करने वाले नोरीन वेन हॉलस्टेन ने बताया कि यह अभियान सबके लिए फायदेमंद है। इसमें जहां लोगों को कूड़ा उठाकर जिम्मेदारी का अहसास होगा, जिसके बदले उन्हें फ्री बीयर मिलेगी। वहीं कंपनियों के लिए भी यह ब्रांड पॉजिशनिंग का मौका होगा और उनके पास बड़ी संख्या में ग्राहक आएंगे। बता दें कि गोवा के बीच को साफ करने के लिए अभियान 30 जनवरी से शुरू हो चुका है।