Page Loader
कोरोना वायरस की 30 से ज्यादा वैक्सीन अलग-अलग चरणों में, विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी

कोरोना वायरस की 30 से ज्यादा वैक्सीन अलग-अलग चरणों में, विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी

May 06, 2020
10:59 am

क्या है खबर?

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ 30 से ज्यादा वैक्सीन विकसित होने के अलग-अलग चरणों में हैं। इनमें से कुछ भारत में ट्रायल स्टेज पर पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस पर बनाई गई टास्क फोर्स के विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री मोदी को यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को टास्क फोर्स के साथ हुई इस बैठक में वैक्सीन के विकास, दवा की खोज और टेस्टिंग आदि के बारे में जानकारी ली।

रिसर्च

इन तीन तरीकों से हो रहा देश में दवा विकसित करने का काम

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश में दवा विकसित करने के लिए तीन तरीकों से काम हो रहा है। पहले तरीके में मौजूदा दवाओं को दूसरे उद्धेश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके तहत कम से कम चार दवा सिंथेसिस और जांच से गुजर रही हैं। दूसरे में लैबोरेट्री वैरिफिकेशन के साथ कंप्यूटर की मदद से नई कैंडिडेट वैक्सीन और मॉलिक्यूल्स तैयार किए किए जा रहे हैं।

जानकारी

दवा विकसित करने की यह है तीसरा तरीका

बयान में कहा गया है कि तीसरे तरीके में पौधे और दूसरे उत्पादों से एंटी-वायरल प्रोपर्टी निकाल कर जांच की रही है। जानकारी के लिए बता दें कि देश में कई एजुकेशनल और रिसर्च इंस्टीट्यूट और स्टार्टअप्स ने टेस्ट किट तैयार की है।

संक्रमण

पिछले पांच दिनों में 11,000 से ज्यादा नए मामले

प्रधानमंत्री मोदी की टास्क फोर्स के साथ यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में देश में 11,000 से ज्यादा लोगों के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 526 लोगों की इससे मौत हुई है। सोमवार से मंगलवार के बीच देश में 3,875 नए मामले सामने आए और 194 लोगों की मौत हुई।

कोरोना वायरस

नए मामलों में कमी न होना चिंता का विषय- गुलेरिया

दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का ग्राफ भले ही समांतर बना हुआ है, लेकिन नए मामलों में कमी न आना चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विशेषज्ञों ने अगले 4-6 सप्ताह में मामलों की संख्या चरम सीमा पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। इस हिसाब से इस महीने के अंत या अगले महीने के मध्य तक संक्रमण का सबसे ज्यादा असर होगा।

जानकारी

सर्दी में बढ़ सकते हैं संक्रमण के मामले- गुलेरिया

गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्दियां आने पर देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर के बारे में बात करना जल्दबाजी है और यह वक्त ही बता सकता है।

कोरोना वायरस

देश में 50,000 के करीब पहुंचे मामले

बुधवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 49,351 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 33,514 सक्रिय मामले हैं, 14,183 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,694 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है। देश में महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 हुआ है।