कोरोना वायरस: पहले से कुछ इस तरह अलग हो सकता है लॉकडाउन का दूसरा चरण
देश में खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश में चल रहा 21 दिनों का लॉकडाउन मंगलवार को खत्म होने वाला है। इसके बाद भी संक्रमण के मामलों लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सभी राज्य सरकारों ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। अब इसका बढ़ना तय है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉकडाउन का दूसरा चरण पहले से कैसे अलग हो सकता है? आइए जानें।
प्रधानमंत्री ने कही थी लॉकडाउन का दूसरा चरण कुछ अलग होने की बात
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आगामी एक-दो दिन में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाने वाला लॉकडाउन पहले की तुलना में कुछ अलग होगा।
फिर से शुरू होंगे 15 उद्योग और स्ट्रीट वेंडर
केंद्र सरकार की ओर से इस बार रुकी हुई आर्थिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर रही है। ऐसे में अगले 15 दिनों में सामानों की आपूर्ति के लिए ट्रकों का संचालन करने के साथ स्ट्रीट वेंडर्स और 15 विभिन्न उद्योगों के संचालन की छूट दी जा रही है। केंद्रीय उद्योग मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से 15 उद्योगों को कम से कम श्रमिकों और एक पारी के आधार पर पाबंदियों के साथ शुरू करने की सिफारिश की है।
देश में बनाए जाएंगे तीन जोन
सरकार ने संक्रमण को देखते हुए देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित करने पर विचार कर रही है। हर जोन में अलग तरह के प्रतिबंध होंगे। रेड जोन मेें किसी प्रकार की गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। इसी तरह ऑरेंज जोन में रेड जोन के मुकाबले अधिक छूट दी जाएगी। इसी तरह सबसे ज्यादा छूट ग्रीन जोन में दी जाएगी। हालांकि इस जोन में छूट के साथ लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
इन उद्योगों के संचालन की दी जा रही है छूट
IANS की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे लॉकडाउन में बिजली के सामान, दूरसंचार उपकरण, कंप्रेसर और कंडेनसर इकाइयां, स्टील और लौह उद्योग, कताई और जिनिंग मिल, पावर लूम और रक्षा सहायक इकाइयां संचालित हो सकती है। इसी तरह खाद्य और पेय पदार्थ, बीज प्रसंस्करण इकाइयां, प्लास्टिक निर्माण इकाइयां, मोटर वाहन इकाइयां, रत्न और आभूषण इकाइयां, विशेष आर्थिक क्षेत्र की सभी इकाइयां और निर्यातक इकाइयों को भी छूट दी जा रही है।
काम पर लौटेंगे सरकार के वरिष्ठ कर्मचारी
सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी जैसे कि संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की ग्रेड के अधिकारियों को सोमवार से कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किए है। इससे कामकाज प्रभावित नहीं होगा।
असम में खुुलेंगी शराब की दुकानें
असम सरकार ने रविवार को दूसरे लॉकडाउन में राज्य में सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय किया है। इसके लिए जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि सभी शराब दुकानें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। इसमें सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। इसी तरह गृह मंत्रालय ने भी रविवार को सभी राज्य सरकारों को माल वाहक ट्रकों का परिवहन फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
आजादपुर मंडी में लागू होगा ऑड-ईवन
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या 43 पहुंच गई है। ऐसे में सरकार ने निर्णय किया है कि आजादपुर मंडी में सुबह 6 से 11 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सब्जियों और फलों की बिक्री की जा सकेगी। सरकार ने मंडी में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए शेड नंबर के अनुसार ऑड-ईवन नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
देश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 अप्रैल सुबह 8 बजे तक देश में 9,152 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 7,987 सक्रिय मामले हैं और 856 ठीक हो गए हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसी बीच सरकार देश में कोरोना वायरस के रोजाना हो रहे टेस्ट की संख्या एक लाख तक ले जाने पर विचार कर रही है।