कोरोना वायरस: WHO ने मानी अपनी गलती, कहा- भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अपनी रिपोर्ट में भारत को कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में दिखाने की बात पर अपनी गलती स्वीकार की है। NDTV से बात करते हुए WHO ने कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में नहीं है और देश में बड़ी संंख्या में मामलों वाले कुछ ही क्लस्टर (इलाके) हैं। बता दें कि भारत सरकार लगातार देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात से इनकार करती रही है।
WHO की रिपोर्ट में लिखी थी भारत के कम्युनिटी ट्रांसमिशन में होने की बात
WHO ने कोरोना वायरस के प्रसार को चार चरणों में बांटा हुआ है- कई मामला नहीं, छिटपुट मामले, बड़ी संख्या में मामले और कम्युनिटी ट्रांसमिशन। WHO किसी देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात तब कहता है जब वहां बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आए हो जिनमें संक्रमण के स्त्रोत का पता लगाना मुमकिन न हो। हाल ही में जारी अपनी एक रिपोर्ट में WHO ने भारत को कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में दिखाया था।
WHO ने किया गलती में सुधार
अब NDTV के साथ बातचीत में WHO ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है और कुछ ही इलाकों में बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। उसने अपनी गलती सुधारने की बात कही है।
भारत सरकार करती रही है कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार
बता दें कि भारत सरकार लगातार देश में कम्युनिटी ट्रासमिशन शुरू न होने की बात कहती रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कह चुके हैं कि अगर भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में जाता है तो इसकी जानकारी छिपाई नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, "जब 20 से 30 प्रतिशत ऐसे मामले हों जिनमें संक्रमण का स्त्रोत ना पता लगे तभी माना जा सकता है कि हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में हैं।"
ICMR की रैंडम सैंपलिंग में मिले कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत
हालांकि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रैंडम सैंपलिंग में देश के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के संकेत मिले हैं। ICMR ने 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक 5,911 ऐसे लोगों के सैंपल लिए थे जो सांस से संबंधित गंभीर बीमारियों (सिवेर एक्युट रेस्पिरेटरी इलनेस) से जूझ रहे थे। इनमें से 104 लोग (1.8 प्रतिशत) कोरोना संक्रमित पाए गए और 40 मरीजों का विदेश यात्रा या संक्रमित व्यक्त से संपर्क का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
कई विशेषज्ञों ने भी कही सीमित कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात
इसके अलावा AIIMS दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया समेत कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी देश के कुछ इलाकों में सीमित कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कह चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कही है।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है और शुक्रवार शाम पांच बजे तक 6,761 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 206 की मौत हुई है, वहीं 516 को इलाज के बाद घर भेजा चुका है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 1,364 मामले सामने आ चुके हैं और 97 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।