कोरोना वायरस: लॉकडाउन तोड़ने के कारण इस भारतीय क्रिकेटर पर लगा जुर्माना
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसे रोकने के लिए सरकार ने पिछले महीने ही 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था। जहां पूरा भारत लॉकडाउन के चलते घरों में है तो वहीं कुछ लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और उसका खामियाजा भी भुगत रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन भी ऐसी ही मुसीबत में फंस गए जब उन्हें लॉकडाउन तोड़ने के लिए फाइन भरना पड़ा।
पास के बिना कार चलाने के लिए लगा धवन पर जुर्माना
हिमांचल प्रदेश के धवन को पास के बिना कार चलाने के कारण जुर्माना भरना पड़ा है। आपको बता दें कि वहां सरकार ने दिन में 10 बजे से 01 बजे तक बाहर निकलने की अनुमति दे रखी है, लेकिन इसके लिए व्यक्ति के पास जरूरी पास होना चाहिए। धवन को पास के बिना गाड़ी चलाते हुए पकड़ने के बाद पुलिस ने उन पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जिसे उन्होंने तुरंत भर दिया।
भारत के लिए खेल चुके हैं धवन
हिमांचल प्रदेश के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धवन 2016 में ही भारत के लिए खेले थे। उन्होंने इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन वनडे मैचों में केवल 12 रन बनाए और एक विकेट ले सके। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इकलौता टी-20 खेला था। जनवरी 2016 के बाद से वह टीम में नहीं आ सके हैं।
ऐसा रहा है धवन का घरेलू करियर
2013 में IPL डेब्यू करने वाले धवन ने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के लिए खेला है। उन्होंने 26 IPL मैचों में 153 रन बनाने के साथ ही 18 विकेट भी हासिल किए हैं। हालांकि. 2016 के बाद से वह लीग का हिस्सा नहीं बन सके हैं। 79 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 3,702 रन बनाने के साथ ही 308 विकेट झटके हैं और लिस्ट-ए के 96 मैचों में 1,777 रन बनाने के अलावा 125 विकेट लिए हैं।
भारत में यह है कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 6,761 हो चुकी है और इससे 206 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 516 लोग इससे स्वस्थ भी हो चुके हैं।