दिल्ली: टेस्ट कराने के बाद सिंगापुर चला गया शख्स, अब रिपोर्ट में आया कोरोना वायरस पॉजिटिव
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है और अब तक इसके 147 मामले सामने आ चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में भी एक नया मामला सामने आया है और दिल्ली में मरीजों की संख्या आठ हो गई है। इनमें से दो को सफल इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
जिस नए शख्स में वायरस पाया गया है, वो इस समय भारत में नहीं है बल्कि सिंगापुर में रह रहा है।
मामला
वायरस के लक्षण दिखने पर कराया था टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले ही चला गया सिंगापुर
साकेत के रहने वाले इस 44 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से यात्रा का रिकॉर्ड था और वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उसने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टेस्ट कराया था।
टेस्ट कराने के बाद वह बिना रिपोर्ट का इंतजार किए सिंगापुर चला गया और मंगलवार को जब उसकी रिपोर्ट आई तो उसे वायरस से संक्रमित पाया गया।
अभी वह सिंगापुर में ही रह रहा है।
बयान
इसी महीने कनाडा गया था शख्स
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "शख्स पहले ही देश छोड़ चुका है। वह सिंगापुर और भारत में रहता है। वह इस महीने कनाडा भी गया था। उसके माता-पिता अभी भी साकेत स्थित उसके घर पर हैं और उनके सैंपल लिए जा चुके हैं। हम ड्राइवर और नौकरानी समेत उसके संपर्क में आने वाले अन्य आठ लोगों पर भी निगरानी रख रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि तय प्रक्रिया के तहत उसकी टेस्टिंग हुई थी।
स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस से एक की मौत, दो हुए ठीक
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के जो आठ मामले सामने आए हैं, उनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। 68 वर्षीय इस महिला को अपने 46 वर्षीय बेटे से संक्रमण लगा था जो इटली से लौट कर आया था। 13 मार्च को उनकी मौत हुई थी।
वहीं दो मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें दिल्ली में कोरोना वायरस के पहले मरीज रोहित दत्ता भी शामिल हैं।
पाबंदियां
31 मार्च तक आंशिक रूप से बंद है दिल्ली
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों, स्विमिंग पूल्स, जिम, नाइट क्लब्स और स्पा को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
इसके अलावा किसी भी जगह पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। ये पाबंदी शाहीन बाग के नागरिकता कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर भी लागू होगी।
अन्य कदम
सभी विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द कर चुकी है केंद्र सरकार
इस बीच केंद्र सरकार ने भी अपनी तरफ से कई बड़े कदम उठाए हैं। सभी विदेशी नागरिकों के 15 अप्रैल तक के वीजाओं को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा देश के अंदर भी स्कूलों, कॉलेजों, जिम और लोगों के इकट्ठा हो सकने वाली जगहों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
सरकार लोगों से लगातार साफ-सफाई बनाए रखने और कोरोना से बचाव के तरीकों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।
जानकारी
भारत में अभी स्टेज 2 में है कोरोना वायरस- ICMR
इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 पर है और खतरनाक माने जाने वाली स्टेज 3 में नहीं पहुंचा है। इस स्टेज में वायरस का सामुदायिक प्रसार होने लगता है।