Page Loader
कोरोना का डर: सड़क पर बिखरे मिले 2,000 के नोट, उठाने की बजाए इधर-उधर भागे लोग

कोरोना का डर: सड़क पर बिखरे मिले 2,000 के नोट, उठाने की बजाए इधर-उधर भागे लोग

लेखन अंजली
Apr 10, 2020
07:01 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के आतंक से दुनियाभर के लोग इस कदर डर चुके हैं कि अशांति के माहौल में जी रहे हैं। इसका मुख्य कारण सोशल मीडिया पर फैली भ्रमक खबरें हैं। इनसे मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। यह बात सामने आए उस मामले ने साफ कर दी, जिसमें लोगों को सड़क पर 2,000 के कई नोट गिरे मिले, लेकिन किसी ने भी उन नोटों को उठाने की हिम्मत नहीं की। आइए जानें क्या है मामला।

मामला

कहां का है यह मामला?

यह मामला दिल्ली के बुध विहार इलाके का है, जहां शुक्रवार को एक शख्स इलाके के एक ATM से पैसे निकाल कर जा रहा था, तभी अनजाने में उसके नॉट सड़क पर गिर गए। व्यक्ति को रुपयों के गिरने का पता नहीं चला और वह ऐसे ही चलता चला गया। लेकिन जब आस-पास के लोगों ने नोटों को देखा तो उन उन्होंने उनमे कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ा दी, जिसके कारण किसी ने भी नोटों को नहीं छूआ।

वायरल वीडियो

मामले का वीडियो तेजी हो रही है वायरल

अफवाह उड़ने के बाद पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस उस जगह पर पहुंची तो उन्हें भी लगा कि हो सकता है नोटों में कोरोना संक्रमण हो, इसलिए पुलिसवाले ने बिना नोटों को छुए उसके ऊपर पत्थर रख कर उन्हें हवा में उड़ने से रोका। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह शख्स वापस आया और अपने रुपये लेकर चला गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरसल हो रही, जिसे देखकर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए बुध विहार वाली घटना की वायरल वीडियो

बयान

भ्रमक खबरों पर न दें ध्यान- पुलिस

इस बारे में पुलिस का कहना है कि कुछ लोग नोट में कोरोना वायरस के संक्रमण की अफवाह उड़ाकर एक विशेष समुदाय के खिलाफ माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही इस अफवाह को सोशल मीडिया पर भी हवा दे रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जनता ऐसी भ्रम खबरों से जितना हो सके दूरी बनाकर रखें।