दिल्ली सरकार ने सुरा प्रेमियों को दिया करारा झटका, शराब पर लगाया 70% कोरोना टैक्स
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के राजस्व को मजबूती देने के लिए सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन की तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद जैसे ही ठेके खुले तो 'सुरा प्रेमियों' की भीड़ जमा हो गई और शराब पाने की लालसा में सभी नियम ताक पर रख दिए गए। इसके चलते दुकानों को बंद कराना पड़ा। अब दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना वायरस टैक्स लगा दिया।
सुरा प्रेमियों को शौक पूरा करने के लिए चुकानी होगी 70% अधिक राशि
दिल्ली सरकार के इस निर्णय से अब दिल्ली के सुरा प्रेमियों को शौक पूरा करने के लिए 70% अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फीस' नाम दिया गया है और यह बोतल पर लिखे MRP पर लागू होगा। यानी यदि किसी बोलत की MRP 1,000 रुपये हैं तो उसके लिए लोगों को 1,700 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह 2,000 रुपए वाली बोतल के लिए 3,400 रुपये खर्च करने होंगे।
सरकार ने भीड़ को कम करने के लिए उठाया कदम
दिल्ली सरकार द्वारा लगाए स्पेशल टैक्स को लेकर अधिकारियों ने ठेकों के बाहर भीड़ को कम करने का तर्क दिया है। उनका कहना है कि सोमवार को ठेके खुले तो सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। शराब पाने की लालसा में लोग कोरोना का डर भी भूल गए और सोशल डिस्टैंसिंग सहित अन्य नियम हवा हो गए। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया। इस पर सरकार ने भीड़ को कम करने के लिए टैक्स लगाया है।
अधिक राजस्व जुटाना चाहती है सरकार
आर्थिक विशेषज्ञों की माने तो सरकार संक्रमण को दूर करने के साथ राजस्व भी बढ़ाना चाहती है। सरकार का मानना है कि लोग शराब के लिए कोई भी कीमत चुका सकते हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों के लगाव को देखते हुए टैक्स बढ़ाया है।
दिल्ली पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बरसानी पड़ी थी लाठियां
बता दें कि सोमवार को शराब ठेकों के बाहर कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों की जमकर अवहेलनाएं हुई थी। इसको देखकर पुलिस को लक्ष्मी नगर, चंदन नगर, वीथ्रीएस मॉल, शाहदरा, सादतपुर और रोहिणी में लोगों पर लाठियां भी बरसानी पड़ी थी। हालत यह रही कि पुलिस को दोपहर 12 बजे तक सभी दुकानें बंद करानी पड़ी। हालांकि, शराब के शौकीन तय समय तक दुकानों के बाहर जमे रहे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सरकार को दिया यह सुझाव
दिल्ली में शराब ठेकों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टैंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल ने सरकार को दुकान खुलने का समय बढ़ाने का सुझाव दिया है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों द्वारा आवश्यकता से अधिक शराब खरीदने को देखते हुए दुकानों में शराब का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया है। इनके अलावा पुलिस ने सरकार को अन्य कई सुझाव भी दिए हैं।
शराब पर टैक्स लगाने के बाद भी उमड़ी लोगों की भीड़
दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को शराब पर 70% स्पेशल कोरोना फीस लगाने के बाद मंगलवार को भी ठेकों के बाहर लोगों की खासी भीड़ नजर आई। लोग सुबह से ही दुकानों के बाहर जमा हो गए। रोहिणी सेक्टर 18 में स्थित एक शराब दुकान पर खासी भीड़ नजर आई। हालांकि, सोमवार के मुकाबले लोग सोशल डिस्टैंसिंग का अधिक पालन कर रहे थे। इसी तरह पुलिस भी खासी मुस्तैद नजर आई।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में 3,900 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 46,433 पर पहुंच गई है। इसी तरह 195 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,568 पर पहुंच गया। वर्तमान में 32,134 सक्रिय मामले हैं और 12,727 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं दिल्ली में अब तक 6,393 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चकी है। इनमें से 4,898 सक्रिय मामले हैं और अब तक 64 लोगों की मौत हुई है।