अगले साल जनवरी में शेड्यूल हुआ इंग्लैंड का स्थगित श्रीलंका दौरा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट जगत में हलचल है और कई इंटरनेशनल दौरे स्थगित हो चुके हैं।
इंग्लैंड की टीम भी मार्च में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर गई थी, लेकिन दौरा शुरु होने के पहले ही उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के CEO एस्ले डिसिल्वा ने अब जानकारी दी है कि इस सीरीज़ को अगले साल जनवरी में खेला जाएगा।
बयान
जनवरी में इंग्लैंड है शेड्यूल, तारीख अभी तय नहीं- डिसिल्वा
डिसिल्वा ने डेली न्यूज से कहा कि वे स्थगित हो चुके दौरे को दोबारा शेड्यूल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड को पहले ही अगले साल जनवरी के लिए शेड्यूल कर लिया गया है, लेकिन अब तक तारीख फाइनल नहीं हो सकी है। इसी समय हम उन संभावनाओं की तलाश भी कर रहे हैं कि कैसे हम स्थगित हो चुके दौरों को फिर से शेड्यूल कर सकते हैं।"
होम सीरीज़
भारत और बांग्लादेश सीरीज़ पर जल्द करेंगे विचार- डिसिल्वा
इस साल IPL के बाद भारत को भी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन अब यह संभव नहीं लग रहा है।
डिसिल्वा ने आगे कहा, "जून-जुलाई में भारत और जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश को श्रीलंका का दौरा करना है। हम इन दो सीरीज़ को खेलने की संभवानाओं पर अगले एक-दो हफ्तों में विचार करेंगे।"
इसके अलावा डिसिल्वा ने बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे को भी रिशेड्यूल करने की कोशिश कर रहे हैं।
मामला
अचानक दौरा रद्द करके स्वदेश लौट गई थी इंग्लिश टीम
मार्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने श्रीलंका पहुंची इंग्लिश टीम मे प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच को दूसरे दिन ही रद्द कर दिया था।
इसके साथ ही उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वे दौरे को रद्द कर रहे हैं और खिलाड़ियों को जल्द से जल्द से स्वदेश पहुंचाना चाहते हैं।
हालांकि, ECB ने यह भी कहा था कि वे दौरे को पूरा करने के लिए भविष्य में लौटेंगे।
क्रिकेट मुकाबले
लगातार रद्द या स्थगित हुए थे क्रिकेट मुकाबले
कोरोना के कारण इंग्लैंड के बाद भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैच रद्द कर दिए थे जबकि सीरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने पहला मैच खाली स्टेडियम में खेलने के बाद दौरा रद्द कर दिया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिलहाल अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।