
क्या कोरोना वायरस और हार्ट अटैक के बीच है संबंध? जांच करवा रही सरकार
क्या है खबर?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस महामारी के बाद युवा लोगों के बीच हार्ट अटैक के मामलों में हुई बढ़ोतरी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने NDTV के साथ बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस संक्रमण और हार्ट अटैक के मामलों के बीच किसी भी संबंध को लेकर जांच करवा रही है, जिसकी रिपोर्ट 2-3 महीने के अंदर आ जाएगी।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बयान
मांडविया बोले- कई जगहों से सामने आए हार्ट अटैक के मामले
मांडविया ने कहा, "हमने बहुत से युवा कलाकारों, एथलीटों और खिलाड़ियों को देखा, जिनकी अचानक गिरने से मौत हो गई। हम सभी ने यह देखा और कई जगहों से ऐसी खबरें आने लगीं। ऐसे में हमें जांच करने की जरूरत थी कि क्या कोरोना वायरस संक्रमण और हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध है।"
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई कलाकारों की मंच पर प्रदर्शन और लोगों की वर्कआउट करते हुए अचानक हार्ट अटैक से मौत हुई है।
बयान
कोरोना की चौथी लहर पर ये बोले स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी की संभावित चौथी लहर लेकर कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वेरिएंट था और अब XBB.1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि कोविड आगे कैसे व्यवहार करेगा, लेकिन मामलों में मौजूदा उछाल का कारण सब-वेरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है।
जानकारी
स्थिति से निपटने के लिए तैयार है केंद्र- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ICU बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति और दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है, जिनकी साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।
ड्रिल
देश के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को होनी है मॉक ड्रिल
केंद्र सरकार देश में लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी है।
कोविड महामारी से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान चिकित्सा उपकरण, जरूरी दवाइयों, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड, मानव संसाधन और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा।
मामले
देश में कोरोना के 21,000 से अधिक मामले सक्रिय
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले सामने आए, जबकि 9 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,179 हो गई है।
देश में अब तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,30,901 मरीजों की मौत हुई है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,64,740 टेस्ट किए गए, जबकि अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।