
चीन के कोरोना पर कड़ी नजर रखने की जरूरत, लोग घबराएं नहीं- सरकार
क्या है खबर?
भारत सरकार के पैनल ने कहा है कि संक्रमण की लहर देख रहे चीन में कोरोना की स्थिति पर भारत को कड़ी नजर रखने की जरूरत है। हालांकि, इससे भारत को घबराने की जरूरत नहीं।
कोरोना पर काम कर रहे नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने ANI से कहा कि चीन में तेजी से कोरोना फैल रहा है, लेकिन प्रभावी वैक्सीन की प्रतिरक्षा की वजह से भारत में कोरोना नियंत्रण में है।
चिंता
ओमीक्रॉन का सब-वेरिएंट देश में नहीं फैल पाया- अरोड़ा
अरोड़ा ने कहा कि भारत में ज्यादा मामले न आने का एक कारण यह भी हो सकता है कि कोरोना ओमीक्रॉन का सब-वेरिएंट पूरे देश में नहीं फैल पाया।
एक डाटा के मुताबिक, ओमीक्रॉन के लगभग सभी सब-वेरिएंट दुनिया भर में पाए गए हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को भारत में 112 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,490 हो गई है।