कोरोना वायरस से चीन में जा सकती है 13 से 21 लाख लोगों की जान- रिपोर्ट
चीन में जीरो कोविड नीति खत्म होने के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। लंदन स्थित ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स फर्म एयरफिनिटी के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में देश में कोरोना संक्रमण के कारण 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है। उसने कहा कि चीन की अधिकांश आबादी की हाइब्रिड इम्युनिटी बहुत कम है और उन्हें लगाई गईं चीन की घरेलू वैक्सीनें भी कम प्रभावशाली हैं।
चीन के लोगों में प्राकृतिक इम्युनिटी की कमी- रिपोर्ट
एयरफिनिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन में जीरो कोविड नीति लागू होने के कारण यहां के लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी पैदा नहीं हुई। उसने कहा कि अगर चीन में फरवरी में हांगकांग में आई लहर की तरह कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो यहां 16.7 करोड़ से लेकर 27.9 करोड़ मामले आ सकते हैं और 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इससे यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बोझ बढ़ेगा।
चीन को हाइब्रिड इम्युनिटी की आवश्यकता- विशेषज्ञ
एयरफिनिटी के वैक्सीन और महामारी विज्ञान प्रमुख डॉ लुईस ब्लेयर के मुताबिक, चीन को जीरो कोविड नीति पूरी तरह हटाने से पहले एक बड़ी आबादी विशेषकर बुजुर्गों के वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में हाइब्रिड इन्युनिटी कोरोना की लहरों के प्रभाव को कम करने में प्रभावशाली साबित हुई है और भविष्य में कोविड संक्रमण की लहरों के प्रभाव को कम करने के लिए चीन को भी हाइब्रिड इम्युनिटी बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
क्या होती है हाइब्रिड इम्युनिटी?
हमारे शरीर में तीन तरह की इम्युनिटी होती है। कोविड संक्रमण के बाद बनी प्राकृतिक इम्युनिटी, कोविड वैक्सीन के बाद बनने वाली इम्युनिटी और तीसरी हाइब्रिड इम्युनिटी या सुपर इम्युनिटी। हाइब्रिड इम्युनिटी तब पैदा होती है जब कोई व्यक्ति कोविड संक्रमित हुआ हो और उसे कोरोना की वैक्सीन भी लगा दी जाए। वैक्सीन की इम्युनिटी और बीमारी से निजात के बाद मिली प्राकृतिक इम्युनिटी मिलकर सुपर इम्युनिटी बना देती हैं।
चीन में कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ा बोझ
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फर्श पर लेटे मरीजों को डॉक्टर्स CPR देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो चीन के चोंकिग शहर के एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम का है। एक अन्य वीडियो में काम के दबाव के कारण डॉक्टर को बेहोश होते हुए देखा जा सकता है।