अनुभव सिन्हा ने क्यों लिया ब्लैक एंड व्हाइट में 'भीड़' रिलीज करने का फैसला? जानिए वजह
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के सामने आई समस्याओं को दिखाएगी। यह दिखाती है कि कैसे लॉकडाउन की स्थिति 1947 में विभाजन के समान थी।
अब निर्देशक ने बताया कि 'भीड़' को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने के पीछे की आखिर वजह क्या थी।
वजह
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बताई वजह
फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, "भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है, जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया।"
उन्होंने कहा, "फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि किस तरह भारत में लॉकडाउन के दौरान हो रही सामाजिक असमानता आश्चर्यजनक रूप से 1947 के विभाजन के दौरान के समान थी।"
भीड़
पर्दे पर दिखेंगी सच्ची कहानियां
निर्देशक ने बताया कि कैसे इस फिल्म के माध्यम से वह कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोगों की नौकरी और उनके परिवार के सदस्यों की जान गंवाने की वास्तविक कहानियों को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन कोविड-19 के बाद एक ही झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई।"
भूषण कुमार
निर्माता ने भी फिल्म को लेकर की बात
'भीड़' के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक की तारीफ की।
उन्होंने कहा, "यह उस समय को दिखाती है जब अपने घरों तक पहुंचने में ही लोगों को परेशानी हुई थी।"
निर्माता ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और इसे निर्देशित करने के लिए अनुभव से बेहतर कौन होता? फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया है क्योंकि यह समाज में संघर्ष को दर्शाता है, जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।"
स्टार कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' में राजकुमार और भूमि के अलावा पंकज कपूर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
वहीं, इसमें वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी शामिल हैं।
'भीड़' टी सीरीज और सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।
फिल्म की टीजर रिलीज हो चुका है और अब यह 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राजकुमार अब 'श्री' में नजर आने वाले हैं, जो उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 15 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। वहीं, भूमि 'अफवाह', 'द लेडी किलर', और 'भक्त' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।