AIIMS दिल्ली का नाम बदलने की तैयारी, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जताया विरोध
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फैकल्टी एसोसिएशन ऑफ एम्स (FAIMS) ने AIIMS दिल्ली का नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अगस्त में दिल्ली समेत देश के 23 AIIMS का नाम स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं या स्मारकों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था।
AIIMS दिल्ली का नाम बदलने से संस्थान की पहचान खत्म हो जाएगी- FAIMS
मंडाविया को भेजे गए पत्र में FAIMS ने कहा कि AIIMS दिल्ली चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और मरीज की देखभाल के मिशन के साथ 1956 में स्थापित किया गया था और इस नाम के साथ एक पहचान जुड़ी है। एसोसिएशन के मुताबिक, अगर नाम बदला गया तो देश-विदेश में संस्थान की पहचान खत्म हो जाएगी। पत्र में कहा गया है कि यही वजह है कि प्रसिद्ध संस्थानों का नाम सदियों से एक ही रहा है जैसे ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और हार्वर्ड विश्वविद्यालय।
FAIMS ने अपने सदस्यों को पत्र लिखकर मुद्दे पर मांगी थी राय
कुछ हफ्ते पहले FAIMS ने अपने सभी सदस्यों को पत्र लिखा था और इस मुद्दे पर राय देने को कहा था। इसके जवाब में सदस्यों ने AIIMS दिल्ली का नाम बदलने की इस चर्चा का विरोध किया है।
नाम बदलने के किसी प्रस्ताव पर गौर नहीं करें- FAIMS
FAIMS ने पत्र में कहा कि अगर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान की पहचान को बड़ा नुकसान पहुंचेगा और मनोबल भी गिरेगा। अंत में कहा गया है, "FAIMS आपसे अनुरोध करता है कि कृपया AIIMS दिल्ली का नाम बदलने के किसी प्रस्ताव पर गौर नहीं करें।" FAIMS ने इसके अलावा मंडाविया से AIIMS दिल्ली परिसर में आवास और प्रशासनिक सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करने का भी समय मांगा।
NIRF रैंकिंग 2022 में AIIMS दिल्ली को मिला है पहला स्थान
AIIMS देश के सबसे अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों का ग्रुप है। यह संस्थान मेडिकल के क्षेत्र में शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। इसके अंतर्गत 42 से भी अधिक मेडिकल कोर्सेज आते हैं। AIIMS को भारत में इलाज के साथ ही इन संस्थानों में मरीजों की देखभाल करने को लेकर नर्सों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है। AIIMS दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2022 में पहला स्थान मिला था।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत छह नए AIIMS- पटना, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और ऋषिकेश को पहले चरण में मंजूरी दी गई थी और इनका संचालन पूरी तरह शुरू हो चुका है। वहीं 2015 और 2022 के बीच स्थापित 16 AIIMS में से 10 संस्थानों में MBBS और OPD की सेवाएं शुरू की गई हैं, जबकि अन्य दो में केवल MBBS कक्षाएं शुरू की गई हैं। शेष चार संस्थान निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं।