NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    चीन समाचार
    पाकिस्तान समाचार
    अफगानिस्तान
    रूस समाचार
    श्रीलंका
    निक्की हेली
    यूक्रेन युद्ध
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / कोरोना वायरस: चीन में क्या हो रहा है और यह दुनिया के लिए चिंताजनक क्यों है?
    दुनिया

    कोरोना वायरस: चीन में क्या हो रहा है और यह दुनिया के लिए चिंताजनक क्यों है?

    कोरोना वायरस: चीन में क्या हो रहा है और यह दुनिया के लिए चिंताजनक क्यों है?
    लेखन सकुल गर्ग
    Dec 21, 2022, 08:19 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना वायरस: चीन में क्या हो रहा है और यह दुनिया के लिए चिंताजनक क्यों है?
    चीन में जीरो कोविड नीति खत्म होने के बाद मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है

    चीन में जीरो कोविड नीति खत्म होने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में दिसंबर के पहले दो हफ्तों में रिकॉर्ड दर्ज मामले और मौतें दर्ज की गईं, हालांकि आधिकारिक आंकड़ों में मामले कम होने की बात कही गई है। आइए समझते हैं कि चीन में महामारी की मौजूदा स्थिति क्या है और यह दुनिया के लिए चिंता का विषय क्यों है।

    क्या थी जीरो कोविड नीति?

    चीन में पिछले तीन साल से जीरो कोविड नीति के चलते सख्त पाबंदियां लागू थीं। इसके तहत बिना लक्षण वाला नया केस मिलने पर भी संक्रमित व्यक्ति को अनिवार्य तौर पर भर्ती किया जाता था। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी लंबे समय तक आइसोलेट किया जा रहा था। जीरो कोविड नीति के तहत किसी इलाके में कुछ संक्रमित मिलने पर भी कड़ा लॉकडाउन लगा दिया जाता था। इससे आर्थिक नुकसान हो रहा था।

    नीति के कारण लोगों में विकसित नहीं हो पाई इम्युनिटी

    विशेषज्ञों की मानें तो लंबे समय तक जीरो कोविड नीति लागू होने के कारण चीन में अधिक संक्रमण नहीं फैला। इसके चलते कई लोग संक्रमण से अछूते रहे और उनमें कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी विकसित नहीं हो सकी। इसी कारण चीन में जब भी संक्रमण का एक भी मामला आया तो उससे बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए। ऐसा इस साल मार्च और अप्रैल के महीनों में देखने को मिला था जब रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए थे।

    चीन में अभी क्या स्थिति?

    सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन के अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं और दवाइयों की भारी कमी भी देखने को मिल रही है। एक वीडियो में अस्पताल में डॉक्टर फर्श पर लेटे हुए मरीजों को CPR देते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में संक्रमण से मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में लंबी लाइन लगी हुई दिख रही है।

    चीन में फैल रहा है ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वेरिएंट

    चीन में कोरोना वायरस का BF.7 स्ट्रेन फैल रहा है जो ओमिक्रॉन का एक सब-वेरिएंट है। वर्तमान में ओमिक्रॉन के 500 से अधिक सब-वेरिएंट प्रचलन में हैं। BF.7 का पूरा नाम BA.5.2.1.7 है जो BA.5 सब-वेरिएंट से विकसित हुआ है। गौरतलब है कि अक्टूबर में अमेरिका में पांच प्रतिशत से अधिक मामलों और यूनाइटेड किंगडम (UK) में सात प्रतिशत से अधिक मामलों में बढ़ोतरी BF.7 के कारण हुई थी।

    क्या है BF.7 सब-वेरिएंट?

    BF.7 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA.5 सब-वेरिएंट से निकला है और इसका ही एक उपवंश है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में फैल रहे ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट्स में ये सबसे अधिक संक्रामक है और शरीर में बेहद जल्दी असर दिखाने लगता है। अधिक म्यूटेशन वाला यह वेरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जो कोरोना से पहले भी संक्रमित हो चुके हैं या कोविड वैक्सीन लगा चुके हैं। इसकी संक्रमण दर 10 से 18.6 के बीच होने का अनुमान है।

    प्रभावी नहीं हैं चीन की वैक्सीन

    बताया जा रहा है कि चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन, सिनोवेक और सिनोफार्म, संक्रमण को रोकने में ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुई हैं। इन दोनों वैक्सीनों से कोविड संक्रमण के मामले और मौतें रोकने में कुछ खास मदद नहीं मिल सकी है। बता दें कि चीन जून, 2020 में अपने नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बना था, जबकि उस समय तक वैक्सीनें ठीक तरीके से विकसित नहीं हुई थीं।

    चीन में आगे क्या हो सकता है?

    महामारी विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि चीन में अगले तीन महीने में लगभग 80 करोड़ लोग यानि देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी और 10 लाख से अधिक मौतें होने की आशंका है। महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग ने बताया था कि चीनी सरकार का लक्ष्य जो संक्रमित हो सकता है, उसे संक्रमित होने देने और जो मर सकता है, उसने मरने देने का है।

    दुनिया के लिए क्यों चिंता का कारण है चीन की स्थिति?

    विशेषज्ञों ने बताया कि कोई वायरस जितना ज्यादा फैलता है, उसके म्यूटेट होकर अधिक खतरनाक या संक्रामक होने की संभावना उतनी ज्यादा हो जाती है। इसी कारण चीन में बड़े पैमाने पर प्रसार के कारण कोरोना के अधिक खतरनाक और संक्रामक वेरिएंट सामने आने की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो महामारी से लगभग बाहर निकल चुके अन्य देशों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    चीन समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस के मामले

    चीन समाचार

    चीन में फैल रहे ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 के भारत में 3 मामले- रिपोर्ट कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस से चीन में जा सकती है 13 से 21 लाख लोगों की जान- रिपोर्ट कोरोना वायरस
    सर्दी के दौरान चीन में दस्तक देंगी कोरोना की तीन लहरें, विशेषज्ञों ने जताई संभावना कोरोना वायरस
    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने शुरू की छंटनी, हजारों कर्मचारियों को निकाला शाओमी

    कोरोना वायरस

    अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम कोरोना जांच करवा सकती है केंद्र सरकार भारत सरकार
    चीन में बढ़ते कोरोना वायरस पर वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
    चीन में कोरोना लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया उत्तर प्रदेश
    केंद्र सरकार ने लोगों को दी भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह मनसुख मांडविया

    कोरोना वायरस के मामले

    चीन के कोरोना पर कड़ी नजर रखने की जरूरत, लोग घबराएं नहीं- सरकार कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस: अगले तीन महीने में चीन की 60 प्रतिशत आबादी होगी संक्रमित, लाखों मरेंगे- विशेषज्ञ चीन समाचार
    कोरोना वायरस: चीन में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, सरकार बोली- ट्रैक करना असंभव बीजिंग
    ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में क्रूज शिप पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लगभग 800 लोग कोरोना वायरस

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023