हरियाणा: हांसी और गोहाना बन सकते हैं जिले, दुष्यंत की अध्यक्षता वाली समिति कर रही विचार
क्या है खबर?
हरियाणा में जल्द ही जिलों की संख्या बढ़कर 24 हो सकती है। दरअसल, गोहाना और हांसी को जिला बनाया जा सकता है।
इसे लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता वाली समिति ने काम शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल इस समिति के सदस्य हैं।
बुधवार को समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें आठ एजेंडों पर चर्चा हुई। अगर दो नए जिले बनते हैं तो हरियाणा में 24 जिले हो जाएंगे।
जानकारी
महेंद्रगढ़ का नाम बदलकर किया जाएगा नारनौल
भास्कर के मुताबिक, बैठक में महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलकर नारनौल करने पर भी चर्चा की गई। महेंद्रगढ़ से सभी सरकारी कार्यालयों को नारनौल में शिफ्ट किया जा चुका है। जिला सचिवालय के साथ-साथ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी यहां बैठते हैं।
मांग
लंबे समय से हो रही हांसी और गोहाना को जिला बनाने की मांग
दूसरी तरफ गोहाना और हांसी को लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग चल रही है। कई संगठनों ने इस संबंध में समय-समय पर सरकार को ज्ञापन सौंपे हैं।
इन पर विचार करने के लिए खट्टर सरकार ने 10 अप्रैल को दुष्यंत की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। इसका कार्यकाल 9 जुलाई तक है।
ऐसे में माना जा रहा है कि समिति जल्द ही अपनी सिफारिशें राज्य सरकार को सौंप सकती है।
प्रस्ताव
इन प्रस्तावों पर भी विचार कर रही समिति
फिलहाल हिसार जिले के अंतर्गत आने वाले हांसी शहर को पुलिस जिला बनाया हुआ है। यहां पुलिस अधीक्षक की भी तैनाती की गई है। अब अगर इसे जिला बनाया जाता है तो लोगों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हो सकेगी।
इसके अलावा समिति दौहड़ा अहीरान को उपतहसील और बवानीखेड़ा तहसील को उपमंडल बनाने, तावड़ू उपमंडल से 30 पंचायतों को सोहना उपमंडल के अंतर्गत करने पर भी विचार कर रही है।
उम्मीद
मानसून सत्र में लग सकती है कुछ प्रस्तावों पर मुहर
माना जा रहा है कि सिफारिशें सौंपे जाने के बाद विधानसभा के मानसून सत्र में इनमें से कुछ पर मुहर लग सकती है।
अगर सरकार इनमें से किसी भी सिफारिश को हरी झंडी देती है तो वह अगले साल अप्रैल से लागू होगी। तब तक इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा में फिलहाल 22 जिले हैं। चरखी दादरी प्रदेश का सबसे नया जिला है। इसे 2016 में जिला बनाया गया था।