
हरियाणा में रिपोर्टिंग कर रहा 14 वर्षीय 'छोटा रिपोर्टर', बड़े-बड़े नेताओं से सटीक सवाल, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
बड़े-बड़े नेताओं से कठिन सवाल पूछते हरियाणा के 14 वर्षीय गुरमीत गोयत उर्फ़ गोल्डी गोयत के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
नेताओं से गोल्डी के सटीक सवालों को सुनकर हर कोई आश्चर्य में हैं कि जो काम बड़े-बड़े रिपोर्टर्स नहीं कर पा रहे हैं, वो काम ये 'छोटा रिपोर्टर' कितनी आसानी से कर ले रहा है।
गोल्डी अरविंद केजरीवाल, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला समेत तमाम नेताओं के इंटरव्यू ले चुके हैं।
रिपोर्टिंग
जानें कब गोल्डी ने किया रिपोर्टिंग करने का फैसला
गोल्डी भिवानी जिले के कुंगर भानी गांव से आते हैं और अभी जिंद शहर में रह रहे हैं।
हर्ष इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले गोल्डी ने जनवरी में जब जिंद विधानसभा उपचुनाव का व्यस्त चुनाव प्रचार देखा, तब उन्होंने खुद रिपोर्टिंग करने का फैसला लिया।
उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "मैंने देखा कि राजनेता कैसे प्रचार करते हैं और पत्रकार कैसे उनका पीछा करते हैं और उनका इंटरव्यू लेते हैं। इसी दौरान मेरी पत्रकारिता में दिलचस्पी जागी।"
यूट्यूब चैनल
यूट्यूब पर 200 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं गोल्डी
गोल्डी 'गोल्डी गोयत' नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और इस पर 200 से अधिक वीडियो डाल चुके हैं।
पहले नेता जिनका गोल्डी ने इंटरव्यू किया वो पूर्व सांसद और जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला थे।
इस इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए गोल्डी ने कहा, "मैंने उनका इंटरव्यू उनके कार्यालय में किया। मैंने उनसे मिलने का समय मांगा था और वह मेरे सभी सवालों का जबाव देने को तैयार हो गए।"
बयान
गोल्डी से प्रभावित हुए थे चौटाला
वहीं गोल्डी को याद करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं उससे प्रभावित हुआ। उसने सभी तरह के राजनीतिक सवाल किए। मैंने उससे पूछा कि क्या वह स्कूल जाता है। तब उसने मुझे बताया कि वह स्कूल में टॉपर है।"
इंटरव्यू
ऐसे नेताओं के इंटरव्यू लेते हैं गोल्डी
गोल्डी से जब ये सवाल किया गया कि नेता कहां हैं, इसका पता वो कैसे लगाते हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं अखबारों और टीवी चैनलों के जरिए उनको ट्रैक करता हूं। मेरे कई दोस्त भी हैं जो सूत्र के तौर पर काम करते हैं।"
गोल्डी ने आगे कहा, "मैं राजनेताओं तक पहुंचने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करता हूं, मिलने का समय निश्चित करता हूं और फिर तय समय पर पहुंचकर उनसे सवाल पूछता हूं।"
बयान
पिता बोले- बहुत तेज है गोल्डी का दिमाग, आती हैं कई भाषाएं
गोल्डी के पिता जितेंद्र कुमार ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "जब उसने हमें बताया कि वह पत्रकारिता करना चाहता है तो शुरूआत में हम नहीं समझे, लेकिन हम हमेशा जानते थे कि वह कुछ अलग करेगा। कक्षा आठ में उसके 85 प्रतिशत नंबर आए थे। उसकी बुद्धि तेज है और अगर वह एक सवाल पढ़ ले तो उसे कभी नहीं भूलता।"
उन्होंने बताया कि गोल्डी हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, पंजाबी और हरियाणवी समेत तमाम भाषाओं में बोल लेता है।
भविष्य
बारहवीं के बाद गोल्डी को मास कम्युनिकेशन कोर्स कराने की योजना
जितेंद्र ने बताया कि बारहवीं करने के बाद उनकी योजना गोल्डी को मास कम्युनिकेशन कोर्स कराने की है ताकि वह अपने जुुनून को जी सके।
उन्होंने बताया कि जब भी गोल्डी को जिंद से बाहर जाना होता है तो कई बार वह उसके साथ जाते है।
जितेंद्र दिल्ली में जूतों का थोक व्यापार करते हैं।
वहीं गोल्डी की मां रानी देवी एक प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं। उसका एक छोटा भाई, हिम्मत, भी है जो कक्षा छह में पढ़ता है।
बयान
जरूरत पड़ने पर स्कूल से छुट्टी लेते हैं गोल्डी
गोल्डी को कहना है कि वह आमतौर पर स्कूल के बाद अपने इंटरव्यू का समय रखते हैं, लेकिन अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य या इंटरव्यू के लिए जरूरत पड़ती है तो वह स्कूल से छुट्टी भी ले लेते हैं।