
हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म, पिछले चुनावों के मुकाबले कम लोगों ने डाला वोट
क्या है खबर?
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है।
दोनों ही राज्यों में पिछले चुनावों के मुकाबले कम वोटिंग देखने को मिली।
शाम 6 बजे तक हरियाणा में 62 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसके अलावा 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 52 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई।
चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।
तुलना
2014 विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में अधिक रहा था वोटिंग प्रतिशत
2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों में इस बार से अधिक वोटिंग हुई थी।
तब हरियाणा में रिकॉर्ड 76.54 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 63.13 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
अगर 2019 लोकसभा चुनाव की भी बात करें तो उसमें भी वोट प्रतिशत इससे अधिक रहा था।
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 70.34 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 61.02 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
महाराष्ट्र
वोट डालने बाहर निकले बॉलीवुड सितारे और बड़े राजनेता
अगर पूरे दिन के घटनाक्रम की बात करें तो मुंबई में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और राज ठाकरे समेत तमाम बड़े राजनेता भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे।
बॉलीवुड सितारों और नेताओं ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की।
जानकारी
वोट डालने के बाद बोले गडकरी, भाजपा की होगी रिकॉर्ड तोड़ जीत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नागपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना को रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल होगी और फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।
हरियाणा
खट्टर साइकिल तो दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर पहुंचे वोट डालने
वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल से वोट डालने पहुंचे, जिसे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ड्रामा करार देते हुए कहा कि वह पांच साल तो हेलीकॉप्टर में घूमे और अब वह साइकिल से मतदान केंद्र आ रहे हैं।
जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला भी कुछ इसी अंदाज में अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट देने पहुंचे।
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं।
हिंसा
अमरावती में स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार को मारी गोली
अगर हिंसा की बात करें तो महाराष्ट्र के अमरावती में सुबह साढ़े पांच बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार देवेंद्र भूयार को गोली मार दी।
बदमाशों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर पीटा और उनकी गाड़ी को आग लगा दी। भूयार अभी ठीक हैं।
जालना, बीड़ और विरार में भी झगड़े की छोटी-मोटी घटनाएं सामने आईं।
वहीं हरियाणा के नूह में एक मतदान केंद्र के पास कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए।
चुनावी मुकाबला
इन पार्टियों के बीच है मुख्य मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-NCP के गठबंधनों के बीच है।
अभी भाजपा-शिवसेना के गठबंधन की सरकार है और उन्हें सत्ता वापसी की पूरी उम्मीद है।
वहीं हरियाणा में कई पार्टियों के बीच मुकाबला है जिनमें भाजपा और कांग्रेस प्रमुख हैं।
चुनाव में JJP के एक बड़ी ताकत बनकर उभरने की संभावना जताई जा रही है।
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), बसपा और आम आदमी पार्टी (AAP) भी मैदान में हैं।