स्वतंत्रता दिवस 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार किया ध्वजारोहण, हासिल की उपलब्धि
भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने लाल किले पर 10 बार ध्वजारोहण किया था। इससे पहले उन्होंने तीनों सशस्त्र सेनाओं, नेशनल कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और दिल्ली पुलिस का संयुक्त गार्ड ऑफ ऑनर लिया।
दिल्ली: तिरंगी रोशनी में नहाईं इमारतें
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। सचिवालय से लेकर तमाम सरकारी इमारतें, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, रायसीना हिल्स, राजघाट और दूसरे भवन तिंरगी रोशनी में रंगे नजर आ रहे हैं। लाल किले पर झंडारोहण के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। परेड की भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 13 अगस्त को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है।
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समारोह से पहले पूरे दिल्ली को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 3,000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस, 700 से ज्यादा आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) कैमरें से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। लाल किले की सुरक्षा के लिए 7 स्तरीय इतंजाम किए गए हैं। किले के अंदर 4 एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए है। 5 किलोमीटर के इलाके में CCTV कैमरों के अलावा फेस रिकग्निशन कैमरों के साथ मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
तटरक्षक बल ने समुद्र की गहराई में लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय तटरक्षक बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पानी के नीचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लक्षद्वीप में तटरक्षक बल ने ये कारनामा किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पानी के अंदर राष्ट्रीय ध्वज फहराते और सलामी देते हुए तटरक्षक बलों के जवानों को देखा जा सकता है। चेन्नई में भी मरीन किंगडम में पानी के अंदर तिरंगा लहराया गया।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मी चौकस, लोगों में उत्साह
जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बेहद सख्त की गई है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह से सील किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। पाकिस्तान की ओर बहने वाले नदियों पर चौकसी बढ़ाई गई है। इस बीच उधमपुर और पुलवामा समेत कई जगहों पर तिरंगा रैली भी निकाली गई है और हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है।
मुंबई एयरपोर्ट भी सज-धज कर तैयार
स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 3 रंग की रोशनी से सजाया गया है। यह केसरिया, हरे और सफेद रंग की लाइटों से जगमगा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को भी तिरंगी के रंगों की रोशनी में सजाया गया है। मुंबई एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण वे अपना यात्रा प्लान और समय उसी के अनुरूप तय करें।
लाल किले पर आमंत्रित किए गए ये खास मेहमान
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सरकार ने करीब 4,000 विशेष अतिथियों को लाल किले पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किया है। इसमें कृषि और किसान कल्याण श्रेणी से 1,000, युवा मामलों की श्रेणी से 600, महिला एवं बाल विकास श्रेणी से 300, पंचायती राज और ग्रामीण विकास से 300, जनजातीय मामलों से 300, स्कूली शिक्षा और साक्षरता से 200, सीमा सड़क संगठन/रक्षा मंत्रालय से 200, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और खेल से 150, नीति आयोग श्रेणी से 1,200 अतिथि हैं।
प्रधानमंत्री के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लगातार 11वीं बार लाल किले से झंडा फहराया। वे झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आगे निकल गए हैं। बता दें कि मनमोहन सिंह के नाम लाल किले से 10 बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड है। लाल किले से सबसे ज्यादा 17 बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने झंडा फहराया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम है, जिन्होंने 16 बार झंडा फहराया है।