
दिल्ली: कोचिंग सेंटर के आसपास कार्रवाई के लिए पहुंचा बुलडोजर, नालों से हटेगा अतिक्रमण
क्या है खबर?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत हुई है, उस कोचिंग सेंटर के पास अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए बुलडोजर पहुंच गया है।
आज तक के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम की टीम 5 बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची है। उसने कार्रवाई से पहले पुलिस की मदद मांगी थी, जो मिल गई है।
निगम यहां नालों पर बने अतिक्रमण और कोचिंग सेंटर के आसपास अवैध कब्जे को मुक्त कराएगी।
कार्रवाई
पुलिस ने मौत के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया
छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें कोचिंग सेंटर का मालिक और संयोजक भी शामिल है।
पुलिस ने थार चलाने वाले चालक को भी गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि मुख्य सड़क से वाहन ले जाते समय पानी का दबाव बढ़ा और पानी भवन में घुस गया।
इसके अलावा निगम ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है।
हादसा
कैसे हुआ कोचिंग में हादसा?
27 जुलाई की शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में भारी बारिश के बाद पानी घर गया था।
इस वजह से करीब 35 छात्र फंस गए थे, जिनमें से अधिकतर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका।
मृतकों की पहचान नेविन डाल्विन, तान्या सोनी और श्रेया यादव के तौर पर हुई है। नेविन केरल, श्रेया उत्तर प्रदेश और तान्या तेलंगाना की रहने वाली थीं।