Page Loader
बिहार से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी (तस्वीर: वेबसाइट/indiarailinfo)

बिहार से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2024
03:20 pm

क्या है खबर?

बिहार में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर में 2 हिस्सों में बंट गई, जिससे हड़कंप मच गया। घटना पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच हुई, जिसमें ट्रेन का पिछला हिस्सा इंजन से अलग हो गया था। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोर का झटका लगा और वे सहम गए। घटना के बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

हादसा

बोगी टूटने पर 100 मीटर आगे बढ़ गया था इंजन

हिंदुस्तान के मुताबिक, इंजन और बोगी का हिस्सा अगल हुआ तो इंजन करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ गया था। इसके बाद इंजन रोका गया और पीछे लाकर बोगी से जोड़ा गया। इंजन को बोगी से जोड़ने के बाद धीमी गति से पूसा स्टेशन लाया गया। यहां रेल अधिकारियों ने तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया है। हालांकि, कुछ बताने से बच रहे हैं। घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर काफी भीड़ जुटी थी।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो सामने आया