महुआ मोइत्रा की सांसदी पर खतरा, घूस कांड में आचार समिति ने जांच रिपोर्ट स्वीकार की
लोकसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोकसभा की आचार समिति ने उनके खिलाफ लाई गई रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट के समर्थन में 6 और विरोध में समिति के 4 सदस्यों ने वोट किया। अब इस रिपोर्ट को स्पीकर के पास भेजा जाएगा और स्पीकर आगे की कार्यवाही की सिफारिश करेंगे।
क्या बोले समिति के अध्यक्ष?
लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद विनोद सोनकर ने कहा, "समिति ने सभी आरोपों की गहनता से जांच की है और रिपोर्ट तैयार कर ली है। शाम को रिपोर्ट पर चर्चा और इसे अपनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कोई भी संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। रिपोर्ट आज लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश की जाएगी।" बता दें कि आज ही समिति के सामने महुआ की भी पेशी हुई थी।
महुआ ने रिपोर्ट लीक होने पर उठाए सवाल
महुआ ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर समिति की जांच रिपोर्ट लीक होने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक निजी समाचार चैनल ने संसदीय समिति की गोपनीय मसौदा रिपोर्ट हासिल की है, जो विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा, "रिपोर्ट पेश होने के पहले एक मीडिया चैनल के हाथ लग गई। इस चैनल में बड़ी हिस्सेदारी अडाणी समूह की है, जिसके खिलाफ मैंने आरोप लगाए हैं।"
समिति के सदस्य ने उठाए सवाल
समिति के सदस्य और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद दानिश अली ने कहा, "मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इस देश में 2 कानून नहीं हो सकते। समिति के अध्यक्ष लगातार नियम 275 का उल्लंघन कर रहे हैं। हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और करते रहेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं।" सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया है।
रिपोर्ट में की गई है सांसदी रद्द करने की सिफारिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समिति ने महुआ की सांसदी रद्द करने की सिफारिश की है। इसके अलावा महुआ और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसों के लेन-देन की कानूनी, संस्थागत और समयबद्ध जांच करने की सिफारिश भी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जनवरी, 2019 से 30 सितंबर, 2023 के बीच महुआ ने 4 बार दुबई का दौरा किया, लेकिन इस दौरान उनके लोकसभा के आईडी-पासवर्ड से वहां 47 बार लॉगिन किया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ ने हीरानंदानी से रिश्वत ली है। दुबे ने इस संबंध में स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे। दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील अनंत देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं।