Page Loader
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द हुआ
अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द हुआ

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द कर दिया है। बुधवार को कांग्रेस सांसद चौधरी के समिति के सामने आने और अपना पक्ष रखने के बाद समिति ने निलंबन रद्द करने की सिफारिश का प्रस्ताव दिया। हिंदुस्तान के मुताबिक, लोकसभा अधिकारियों ने बताया कि समिति ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से चौधरी की सदस्यता बहाल करने और निलंबन रद्द करने की सिफारिश की थी।

राहत

मानसून सत्र के अंतिम दिन हुआ था निलंबन

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी को मानसून सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान खराब आचरण के कारण सदन से निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने रखा था, जिसे मतदान के बाद स्वीकार कर लिया गया। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक चौधरी सदन से निलंबित थे। चौधरी की अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा सांसद वीरेंद्र वत्स से तकरार हुई थी।

निलंबन

न्यूजबाइट्स प्लस

मानसून सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 सांसदों को भी निलंबित किया गया था। AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने और राघव चड्ढा को विशेषाधिकार हनन की शिकायत के बाद निलंबित किया गया। सुशील कुमार रिंकू को आसन पर कागज फेंकने पर लोकसभा से निलंबित किया गया। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डेरेक ओ ब्रायन निलंबित होते-होते बच गए थे।