इंडिगो में सांसदों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भेजा समन
इंडिगो एयरलाइंस में प्रोटोकॉल के तहत सांसदों को विशेष सुविधाएं और शिष्टाचार न मिलने की शिकायतों पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने एयरलाइंस को समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, समिति ने इंडिगो के प्रबंध निदेशक (MD) राहुल भाटिया को तलब किया है और 30 अगस्त को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा है। कई सांसदों द्वारा सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत के बाद भाटिया अपना पक्ष रखेंगे।
2021 में भी मंत्रालय ने लिखा था पत्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसदों को हवाई अड्डों पर प्रोटोकॉल के तहत विशेष सुविधाएं दिए जाने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 2021 में सभी एयरलाइंस को पत्र लिखा था। सांसदों की ओर से एयरलाइंस में कंफर्म सीट की मांग की जाती है। अगर कंफर्म नहीं है तो रद्द होने वाली पहली सीट सांसदों को दिए जाने के निर्देश मंत्रालय की ओर से दिए गए थे। साथ ही हवाई अड्डे में चेक-इन के समय उनकी मदद की बात कही गई थी।
क्या मिलती हैं सुविधाएं?
अमर उजाला के मुताबिक, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) की ओर से सांसदों को इंतजार करने के दौरान लाउंज में चाय और कॉफी दी जाती है। सांसदों की मांग है कि हवाई अड्डे पर उनको कार पार्किंग की सुविधाएं भी दी जाएं। बता दें कि एक सांसद को तमाम अन्य सुविधाओं के साथ हवाई यात्रा पर भी सहूलियत मिलती है, लेकिन हवाई अड्डों पर उनको विशेष सुविधाएं न मिलने और कंफर्म सीट को लेकर अकसर नाराजगी की बात सामने आती है।