क्या है भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला, जिसमें कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया दूसरे पोस्टमार्टम का आदेश?
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के मोयना में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की कथित हत्या मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने दूसरे पोस्टमार्टम का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा पोस्टमार्टम की ये पूरी प्रक्रिया सरकारी अस्पताल में एक मेडिकल टीम की निगरानी में की जाएगी। साथ ही कोर्ट ने सरकार से मृतक के परिजनों को अगले 4 सप्ताह तक केंद्रीय सुरक्षा कवच प्रदान करने को कहा है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
क्या है मामला?
बीती 1 मई को मिदनापुर जिले के मोयना भाजपा बूथ अध्यक्ष बिजॉय कृष्ण भुनिया का शव देर रात को बरामद हुआ था। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थित गुंडों ने भुनिया की कथित हत्या की है, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने भुनिया की हत्या मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई थी।
मृतक की पत्नी बोलीं- TMC कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई से हिचक रही पुलिस
मृतक की पत्नी तुम्पा भुनिया का आरोप है कि सोमवार शाम जब उसके पति घर वापस लौटे तो कथित तौर पर TMC के गुंडों ने उनसे मारपीट की और फिर जबरन बाइक बैठाकर उसके पति को साथ ले गए, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि उसे और परिवार के अन्य सदस्यों को सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने से हिचक रही है।
हत्या के विरोध में मोयना में भाजपा का 12 घंटे बंद का आह्वान
बुधवार को मोयना के स्थानीय भाजपा विधायक अशोक डिंडा ने बूथ अध्यक्ष भुनिया की कथित हत्या के विरोध में 12 घंटे बंद का आह्वान किया था, जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़कों को जाम करने कोशिश की और पुलिस वाहनों को भी रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें भी हुईं।
भाजपा नेताओं का आरोप- हत्यारों का बचाने की कोशिश कर रही पुलिस
स्थानीय भाजपा विधायक डिंडा ने कहा, "मोयना बूथ अध्यक्ष का शव बरामद हुए लगभग 36 घंटे बीत चुके हैं और पुलिस ने अभी तक इस संबंध में एक भी गिरफ्तारी नहीं की है। इसके बजाय, पुलिस हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है।" उन्होंने आरोप है कि कुछ स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर TMC के कार्यकर्ताओं ने भुनिया की हत्या की है, इसलिए उन्हें राज्य पुलिस द्वारा जांच में कोई विश्वास नहीं है।
TMC ने आरोपों से किया इनकार
TMC ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता को सिरे से खारिज कर दिया है। मोयना के पूर्व TMC विधायक संग्राम डोलुई ने इस हत्या के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जल्द की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने FIR में उनके बताए बिंदु शामिल नहीं किये हैं।