चुनाव आयोग ने मतदान से 72 घंटे पहले प्रचार के लिए बाइक रैली पर लगाई रोक
क्या है खबर?
चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को राजनीतिक दलों को बड़ा झटका दिया है।
आयोग ने निष्पक्ष चुनाव और मतदाताओं को भयमुक्त माहौल देने के लिए मतदान से 72 घंटे पहले बाइक रैली निकालने पर रोक लगा दी है।
बता दें कि राजनीतिक दलों का चुनाव से पहले बाइक रैली निकालना प्रचार का सबसे पसंदीदा जरिया है। ऐसे में आयोग की रोक से दलों को बड़ा झटका लगा है।
आदेश
चुनाव आयोग ने सभी राज्य आयोगों को लिखा पत्र
आयोग के सचिव संजीव कुमार ने सभी राज्य चुनाव आयोगों को पत्र भेजकर मतदान से 72 घंटे पहले बाइक रैली निकालने की अनुमति नहीं देने को कहा है।
आयोग की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि यह सामने आया है कि कुछ जगहों पर चुनाव वाले दिन या वोटिंग से पहले बाइक का इस्तेमाल असामाजिक तत्वों द्वारा वोटरों को भयभीत करने के लिए किया जाता है। इसको देखते हुए बाइक रैली पर रोक लगाई गई है।
जानकारी
चुनाव आयोग ने दिए राजनीतिक दलों को सूचना देने के निर्देश
मामले में चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और आयोग के पर्यवेक्षकों सहित संबंधित सभी हितधारकों को इस फैसले की सूचना देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चुनाव में आदेशों की कढ़ाई से पालना करने को कहा है।
रैली
इन राज्यों में निकाली जा चुकी है बाइक रैली
बता दें कि आयोग के इस आदेश से पहले पिछले कुछ सप्ताह में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने कई बार बाइक रैलियों का आयोजित किया है।
इसी तरह असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी गत 7 मार्च को क्षेत्र में विशाल बाइक रैली निकाली थी। इन रैलियों में अनुमति के कहीं ज्यादा बाइकों का इस्तेमाल किया गया था। इसको लेकर आयोग को विभिन्न दलों की ओर से शिकायतें मिली थी।
चुनाव
पांच राज्यों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
बता दें आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कार्यक्रम के अनुसार पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों और असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा।
इसी तरह तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। इन चारों राज्यों और केंद्र शासित पुडुचेरी में परिणाम एक साथ 2 मई को आएंगे।
अन्य बदलाव
वैक्सीनेशन के बाद चुनाव ड्यूटी पर जाएंगे कर्मचारी
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए बड़ा निर्णय किया है। इसके तहत चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले सभी मतदानदल कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। वैक्सीनेशन के बिना किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी में नहीं भेजा जाएगा।
इसी तरह पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा प्रदान की की गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।