तमिलनाडु: बेटे की मौत से दुखी माता-पिता ने दो अन्य बेटों के साथ की आत्महत्या
तमिलनाडु के सेलम जिले के अम्पापेट थानान्तर्गत पोन्नमपेट क्षेत्र में माता-पिता के दो बेटों के साथ कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। मामले की जांच जारी है।
पड़ोसी ने पुलिस को दी थी घटना की सूचना
पुलिस उपायुक्त (DCP) चंद्रशेखरन ने बताया कि मृतकों में वी मुरुगन (38), उनकी पत्नी गोकिला (35) और पुत्र कार्तिक (12) और वसंत कुमार (15) शामिल है। उन्होंने बताया कि चारों ने रात को कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इससे उनकी मौत हो गई। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने घर की दीवार पर चढ़कर देखा तो चारों के शव फर्श पर पड़े थे। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को सूचना कर दी।
पुलिस ने मर्ग में दर्ज किया है मामला
DCP ने बताया कि सूचना पर उन्होंने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
बड़े बेटे की मौत से दुखी होकर की आत्महत्या
DCP ने बताया कि मृतक दंपति के तीन बेटे थे। इनमें से सबसे बड़े बेटे माधवन कुमार (17) की तीन महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उसकी मौत के दंपति को गहरा आघात पहुंचा था। पुलिस को आशंका है कि दंपत्ति ने बड़े बेटे की मौत से दुखी होकर अपने दो अन्य बेटों के साथ कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ।
राजस्थान में बेरोजगारी से दुखी युवक ने की आत्महत्या
इसी तरह राजस्थान के दौसा जिले में भी एक 24 वर्षीय युवक ने बेरोजगारी से दुखी होकर एक शिव मंदिर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की युवक की पहचान खटीकान मोहल्ला निवासी राहुल नावरिया के रूप में हुई है। लोगों को उसका शव मंदिर में एक फंदे से लटका हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।