कोरोना वैक्सीनेशन अभियान खत्म होते ही लागू किया जाएगा CAA- अमित शाह
पश्चिम बंगाल में आगामी गर्मियों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। गुरुवार को मतुआ समुदाय बाहुल्य ठाकुरनगर में आयोजित भाजपा की एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान के खत्म होने के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद शरणार्थियों को देश की नागरिकता देना शुरू किया जाएगा।
CAA को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है विपक्ष- शाह
शाह ने कहा कि विपक्ष CAA को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है। कहा जा रहा है CAA में मुस्लिम समुदाय से भेदभाव किया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं गृह मंत्री के रूप में इस पवित्र भूमि से घोषणा करता हूं कि CAA से मेरे मुस्लिम भाइयों की नागरिकता नहीं छिनेगी। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि देश के मुस्लिम भारतीय नागरिक हैं और आगे भी रहेंगे। उनसे भेदभाव का कोई सवाल नहीं है।
कुशासन को खत्म करने के लिए बार-बार आऊंगा बंगाल- शाह
शाह ने कहा, "30 जनवरी को उनकी रैली निरस्त होने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत खुश हुई थी, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि राज्य से उनके कठोर कुशासन को खत्म करने के लिए मैं बार-बार बंगाल आऊंगा।"
भाजपा ने पूरा किया मतुआ समाज से किया गया वादा- शाह
शाह ने कहा 2018 में भाजपा ने मतुआ समुदाय से CAA लाने का वादा किया था और साल 2019 में पूरा कर दिया। वैक्सीनेशन अभियान के खत्म होते ही इसे लागू किया जाएगा और नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा मुख्यमंत्री बनर्जी कह रही है कि वह CAA लागू नहीं होने देंगी। वह पूछना चाहते हैं कि संसद में पारित कानून को लागू होने से वह कैसे रोक सकती हैं। अप्रैल में उनके पास मुख्यमंत्री की कुर्सी भी नहीं रहेगी।
शाह ने की ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा
इससे पहले शाह ने ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन का नाम 'श्री धाम ठाकुरनगर' रेलवे स्टेशन करने और मतुआ/शरणार्थी समुदाय के लोगों के लिए पेंशन लागू करने की भी घोषणा की। इन घोषणाओं को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा- शाह
शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए योजना के पैसो को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं से राज्य के लोगों को महरूम रखा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुछ नहीं किया है।
"भाजपा की सरकार बनते ही हत्यारों को भेजा जाएगा जेल"
भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के मामले पर शाह ने कहा, "TMC सरकार ने राज्य में भय का माहौल पैदा किया हुआ है। 130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सभी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को जेल भेजने का काम किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि राज्य में 'जय श्री राम' का नारा लगाना अपराध हो गया है।
शाह ने दिखाई चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी
शाह ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही पांच 'परिवर्तन यात्राओं' में से चौथी यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यात्रा मुख्यमंत्री, विधायक या मंत्री बदलने के लिए नहीं है। यह घुसपैठ समाप्त करने के लिए है, यह हिंसा समाप्त करने, 'सोनार बांग्ला' बनाने और बंगाल के परिवर्तन के लिए है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को मौका देगी तो अवैध प्रवासियों क्या एक पक्षी को भी सीमा पार नहीं करने दी जाएगी।
"प्रचार के लिए आइए, लेकिन धमकी देने की कोशिश मत करिए"
रैली में अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन जो बात उन्होंने कही उसे उनकी पोजीशन के लिहाज से अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आप मुझे 'गाली' तो दे सकते हैं, मेरी अनदेखी नहीं कर सकते।" उन्होंने आगे कहा, "वह हर समय बंगाल को गाली देते रहते हैं। यहां प्रचार के लिए आइए, लेकिन मुझे धमकी देने की कोशिश मत करिए।"
बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।