Page Loader
महाराष्ट्र: भाजपा नेता समेत पांच की घर में घुसकर हत्या, चाकू से गोदा फिर मारी गोली

महाराष्ट्र: भाजपा नेता समेत पांच की घर में घुसकर हत्या, चाकू से गोदा फिर मारी गोली

Oct 07, 2019
11:35 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना जलगांव की है, जहां बंदूकधारी हमलावरों ने भाजपा पार्षद रविंद्र खरात और उनके परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय खरात अपने घर में मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने उन्हें पहले चाकू से गोदा और फिर गोलियों से छलनी कर दिया। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

मामला

आपसी रंजिश का मामला मान रही पुलिस

बताया जा रहा है कि तीन हमलावर रविवार देर रात खरात के घर में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है। आरोपियों को भी काफी चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जांच

पुलिस ने बरामद किए आरोपियों के हथियार

इस हमले में 55 वर्षीय रविंद्र खरात, उनके भाई सुनील, दो बेटों और एक बेटे के दोस्त की मौत हुई है। घटना में दो लोगों की मौके पर जान चली गई, जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों के पास देसी पिस्तौल और चाकू था। वे खरात के घर में घुसे और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के हथियार बरामद कर लिए गए हैं।