राजस्थान: ED की कार्रवाई जारी, कथित जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर 24 जगहों पर छापा
क्या है खबर?
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमार कार्रवाई जारी है। अब जल जीवन मिशन से जुड़े 20,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में ED ने 24 जगहों पर एक साथ छापा मारा है।
इनमें जयपुर स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) मंत्री महेश जोशी के दफ्तर और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुबोध अग्रवाल के घर पर भी शामिल हैं। PHED से जुड़े ठेकेदारों पर भी छापे की खबर है।
अधिकारी
अधिकारियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर भी छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य इंजीनियर केडी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य इंजीनियर दिनेश गोयल और इंजीनियर रामकरण शर्मा समेत प्रॉपर्टी डीलर के आवासों पर भी ED की टीम पहुंची है।
ED की टीम ने सचिवालय पहुंचकर विभाग के कार्यालय में भी दस्तावेजों को खंगाला है। इस कथित घोटाले में पहले भी ED ने कई जगहों पर छापा मारा था।
ED की टीम में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों के साथ सशस्त्र बलों के जवान भी शामिल हैं।
मामला
क्या है मामला?
जल जीवन मिशन के तहत सरकार ने 2 कंपनियों को 900 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए थे।
आरोप है कि इस कंपनियों ने 48 परियोजनाओं में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र दिए। मेटल पाइप लगाने के बजाय प्लास्टिक पाइप लगाए गए और इसके बिल पास करने के लिए अफसरों को रिश्वत दी।
जून, 2023 में भाजपा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने इस कथित घोटाले का खुलासा किया था। उनका आरोप था कि घोटाला 20,000 करोड़ रुपये का है।
गहलोत
गहलोत बोले- जांच एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रही
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर काम कर रही हैं। क्या इतने बड़े देश में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे? एजेंसी को वहां ध्यान देना चाहिए। ED का ध्यान सिर्फ नेताओं पर जा रहा है। हमारे अध्यक्ष डोटासरा और मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला ED को। चुनाव जीतने के लिए ED, CBI के जरिए घिनौनी राजनीति हो रही है।"
पेपर लीक
पेपर लीक मामले में भी निशाने पर है राजस्थान सरकार
पिछले दिनों ED ने कथित पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे डोटासरा और कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी।
ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) से जुड़े एक मामले में 27 अक्टूबर को अशोक गहलोत के बेटे वैभव से भी पूछताछ की थी।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। राजस्थान चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर करीब 5.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है और दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर यहां अभी कोई घोषणा नहीं की है।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 73 और कांग्रेस ने 100 सीटें जीती थीं।