Page Loader
राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ, उदयपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को देंगे 5,500 करोड़ रुपये की सौगात (तस्वीर: ट्विटर/@BJP4India)

राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ, उदयपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल

लेखन गजेंद्र
May 10, 2023
12:41 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के साथ-साथ सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री सिरोही जिले के आबू रोड में पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां भाजपा ने जनसभा से पहले स्वच्छता अभियान भी चलाया। प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पहुंचने पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर भी पहुंचे।

दौरा

किन-किन परियोजनाओं का होगा शुभारंभ?

प्रधानमंत्री मोदी राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन सड़क की निर्माण परियोजना और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन की स्थापना का शुभारंभ होगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में NH-48 के उदयपुर से शामलाजी खंड पर 114 किलोमीटर लंबे 6 लेन, 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और 4 लेन को मजबूत किया जाएगा। NH-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड पर भी काम होगा।

ट्विटर पोस्ट

नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी