प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- गुजरात से आगे निकल गया है राजस्थान
क्या है खबर?
राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात से राजस्थान की तुलना की।
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।"
शुभारंभ
गहलोत ने रखी अपनी मांगें
गहलोत ने कहा, "हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की लंबित मांगों को लेकर मैं आपको (प्रधानमंत्री को) पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा। 50 राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को परिवर्तित करने की जो घोषणा आपने कर रखी है, उसकी अधिसूचना जारी होना बाकी है। आप यहां पधारे हैं तो आपकी उपस्थिति का लाभ लेते हुए मैं आपसे यह मांग करता हूं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रधानमंत्री के सामने क्या बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
#WATCH | I welcome PM Modi. I am happy that PM will dedicate national highway and railway projects today...Good works have happened in Rajasthan, roads are good in Rajasthan. Earlier we used to compete with Gujarat & used to feel that we are lagging behind but now we've moved… pic.twitter.com/6m6kcRCRnv
— ANI (@ANI) May 10, 2023