राजस्थान: गहलोत सरकार में नंबर 2 मंत्री राजेंद्र यादव के घर पर ED का छापा
राजस्थान में प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट में मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के आवास पर ED ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई राज्य में 'मिड डे मील' योजना में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। यादव जयपुर के कोटपूतली शहर से विधायक हैं। यादव सरकार में नंबर 2 हैं और उनके पास उच्च शिक्षा, गृह और न्याय विभाग समेत कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी हैं
ED और आयकर विभाग की टीमों का तलाशी अभियान जारी
NDTV के सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह से जारी इस तलाशी अभियान में ED और आयकर विभाग दोनों की टीमें शामिल हैं, जो यादव से जुड़ी कंपनियों के कागजात खंगाल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से ED अधिकारियों की एक टीम कोटपूतली पहुंची है और मंत्री के घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं। जांच टीम द्वारा मंत्री के आवास और कार्यालय में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
ED ने छापेमारी को लेकर नहीं दी कोई आधिकारिक जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED ने मंत्री यादव के कोटपूतली और बहरोड़ स्थित 10 ठिकानों पर छापा मारा है, जिसमें उनका घर, कार्यालय और फैक्ट्रियां शामिल हैं। ED की टीम यादव के घर पर किस मामले में तलाशी कर रही है, इसे लेकर जांच एजेंसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले साल भी मिड डे मील घोटाले को लेकर आयकर विभाग ने मंत्री के जयपुर और कोटपूतली स्थित ठिकानों पर छापा मारा था।
यादव पर क्या आरोप हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गहलोत सरकार में नंबर 2 यादव का कारोबार काफी बड़ा है। शिक्षा से जुड़े कामकाज से साथ-साथ उनकी कोटपूतली में एक पोषाहर बनाने की फैक्ट्री भी है। आरोप है कि इसी फैक्ट्री से राजस्थान सरकार ने मिड डे मील का पोषाहार निर्धारित दरों से काफी ऊंची दरों पर खरीदा था। पूर्व में यादव पर पोषाहार वितरण में धांधली करने के आरोप भी लगे हैं। अब मामले में यादव पर ED ने अपना शिकंजा कस दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले गहलोत सरकार के मंत्री के ठिकानों पर छापामारी से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री गहलोत लंबे समय से केंद्र सरकार पर चुनाव के वक्त जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते आए हैं। अब जांच एजेंसी के निशाने पर गहलोत के करीबी मंत्री यादव हैं। मामले में को लेकर राजस्थान की सियासत के गरमाने के पूरे आसार हैं।