तमिलनाडु: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाले युवा जोड़े की 3 दिन बाद हत्या
क्या है खबर?
तमिलनाडु के थूथुकुडी (पहले तूतीकोरिन) जिले में एक युवा जोड़े की शादी के 3 दिन बाद हत्या कर दी गई। प्रेमी युगल ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी।
जिले के मुरुगेसन निवासी 24 वर्षीय मारीसेल्वम और थिरु वी नागा निवासी 20 वर्षीय कार्तिका पिछले 2 साल से रिश्ते में थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपने माता-पिता की मर्जी के बिना 30 अक्टूबर को भागकर शादी कर ली और मुरुगेसन नगर में रह रहे थे।
हत्या
घर में घुसकर की गई हत्या
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6ः00 बजे 6 लोगों का एक गिरोह 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके किराए के घर में घुसा था।
मौका पाकर उन्होंने दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले कौन थे, अभी ये पता नहीं चला है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या की जांच के लिए 3 विशेष टीमों का गठन किया गया है।
ऑनर किलिंग
लड़की के परिवार पर हत्या का शक
पुलिस ने बताया कि मारीसेल्वम एक शिपिंग कंपनी में कार्यरत थे। प्रेमी युगल ने एक स्थानीय मंदिर में जाकर शादी की थी। उन्होंने शादी से पहले एक स्थानीय महिला थाने में संपर्क भी किया था।
दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें हत्या के पीछे लड़की के परिवार का हाथ होने का शक है, खासकर उसके चाचा की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।
लड़की का परिवार शादी से खुश नहीं था।