केरल: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने प्रतिबंधित PFI के 12 ठिकानों पर छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में केरल में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। ED ने वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि समेत अलग-अलग जिलों में संगठन से जुड़े पूर्व नेताओं और सदस्यों के 12 जगहों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेन-देन के संबंध में ED जांच कर रही है। मामले में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
NIA की सूचना पर हो रही कार्रवाई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सूचना के आधार पर की जा रही है। ED केरल के त्रिशूर में PFI के राज्य नेता लतीक पोक्काथिलम के यहां भी पहुंची। NIA यहां जांच कर चुकी है। लतीफ इस समय सऊदी अरब में है। इसके अलावा ED ने वायनाड में अब्दुल समद, अब्दुल जमील और मल्लपुरम में नूरुल अमी के यहां छापा मारा। संभावना है कि PFI नेताओं को विदेश से काफी पैसा भेजा गया।
सरकार ने पिछले साल सितंबर में लगाया था PFI पर प्रतिबंध
पिछले साल 28 सितंबर, 2022 को केंद्र सरकार ने PFI और इससे जुड़े संगठनों को गैर-कानूनी कार्यों के चलते प्रतिबंधित किया था। इस दौरान पूरे देश से कई प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। ऐसी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से पहले PFI देश में नया संगठन बना सकता है, जिसके लिए अंदरखाने युवाओं की भर्ती चल रही है। इसमें साइबर विशेषज्ञों को भी भर्ती किया जा रहा है।